img-fluid

IPL: फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे रोहित शर्मा

October 29, 2020


अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग इंजरी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित को शामिल न करने का फैसला किया फैंस से लेकर एक्सपर्ट ने इस पर हैरानी जताई। बात तब और अजीब हो गई जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जिस दिन टीम का ऐलान हुआ उसी दिन शाम को मुंबई इंडियंस ने रोहित का प्रैक्टिस करते हुए वीडियो पोस्ट कर दिया।

रोहित अभी आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि वह आखिरी लीग मैच में वापसी कर लेंगे। रोहित फिटनेस हासिल कर और मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इस मामले को करीब से देख रहे सूत्रों का कहना है, ‘वह नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद अगला दिन आराम का दिन था तो कोई प्रैक्टिस नहीं हुई। लेकिन जब भी मुंबई टीम ने प्रैक्टिस की है वह नेट्स में मौजूद रहे हैं। दरअसल, पिछले मैच से पहले उन्होंने नेट्स में थ्रोडाउन भी किए थे। वह बेशक पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 18 अक्टूबर को हुए मैच में रोहित को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। इसके बाद चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को 10 विकेट से जीत मिली और फिर राजस्थान रॉयल्स ने उसे शारजाह में 8 विकेट से हराया। बुधवार को टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत हासिल की।

मुंबई इंडियंस की टीम ने बैंगलोर को हराकर प्लेऑफ की अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम के 16 अंक हैं। लेकिन 27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित का नाम शामिल न कर सिलेक्टर्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियो नितिन पटेल ने सुनील जोशी के नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमिटी को बताया कि रोहित को फिट होने के लिए 2 3 हफ्ते लग जाएंगे। इसके बाद ही सिलेक्शन कमिटी ने रोहित को शामिल न करने का फैसला किया और बताया कि उनकी चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर बनाए रखे हुए है। कुछ लोगों को इस बात की हैरानी भी है कि रोहित, उन 21 दिन जिनकी बात फिजियो कर रहे थे, में से 10 दिन तो पूरे कर ही चुके हैं।

 

Share:

साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' के लिए मिलाया हाथ

Thu Oct 29 , 2020
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। बेहतरीन स्टंट और डांस के अलावा टाइगर अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। टाइगर श्रॉफ Tiger shroff अपनी आगामी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ ‘Heropanti 2’और ‘बागी 4’ के लिए तैयार हैं। टाइगर श्रॉफ ने साजिद नाडियाडवाला को अपना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved