दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 (Indian Premier League (IPL) 2021) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (fast bowler Avesh Khan) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK)) के कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Star Cricketer Mahendra Singh Dhoni) का विकेट दो बार लिया। आवेश ने बताया कि किस तरह धोनी का विकेट लेने के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने उनके साथ मिलकर चक्रव्यूह रचा था। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने लीग राउंड में सीएसके को दोनों मैचों में हराया था और दोनों ही मैचों में धोनी का विकेट आवेश के ही खाते में गया था।
धोनी का विकेट लेने के बारे में पूछने पर आवेश ने कहा, ‘जब माही भाई बल्लेबाजी करने आए, तो ऋषभ ने मुझसे मिड ऑन और मिड ऑफ रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर वह (धोनी) आपको सिर के ऊपर से भी मारेंगे, फिर भी कोई दिक्कत नहीं है। आप बस ओवरपिच गेंदे ना डालें और अपनी लेंथ को पकड़कर ही गेंदबाजी करें। पहले तो मैं पंत से सहमत नहीं था लेकिन फिर मैंने उनकी बात मानी। दूसरी ही गेंद को धोनी ने ऊपर से मारना चाहा और हमें विकेट मिला।’
धोनी का विकेट दोबारा मिलने के बारे में तेज गेंदबाज ने कहा, ‘एक बार फिर से ऋषभ से मैंने बात की। उन्होंने मुझसे हार्ड लेंथ पर गेंद डालने को कहा, जहां से शॉट लगाना आसान नहीं होता। मैंने वैसी ही गेंद की और वह बाहरी किनारे का शिकार बने। इस ओवर से पहले मेरी पंत से बात हुई थी। मैंने उनसे कहा था कि मैं वाइड यॉर्कर गेंद फेकूंगा। माही भाई के लिए अलग प्लान था, रायुडू भाई के लिए अलग। जड्डू भाई के लिए मैं लेग साइड की लंबी बाउंड्री का इस्तेमाल करना चाहता था क्योंकि उस समय जड्डू भाई अच्छी लय में थे और तेज गेंदों को अपने पक्ष में कर सकते थे, इसलिए मैंने उनको स्लोअर गेंदे की।’
पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सीएसके फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच आज दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेला जाना है। पहले क्वॉलिफायर में आवेश खान काफी महंगे साबित हुए थे, उन्होंने चार ओवर में 47 रन खर्च डाले थे और महज एक विकेट लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved