मुंबई। आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और पैसे वाली लीग (prestigious and money league) है। इस लीग ने कई खिलाड़ियों को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुँचाया है। फटाफट क्रिकेट की इस प्रतियोगिता (fast cricket competition) में दुनियाभर की टीमों के खिलाड़ी खेलते हैं। इस खेल में कोई आश तो कई निराश का मौका भी मिलता है। मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। धवन ने इस टूर्नामेंट में 684 चौके लगाए हैं। उनके अलावा दूसरे नंबर पर विराट कोहली तथा तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं।
खिलाड़ी मैच चौके
शिखर धवन 200 684
विराट कोहली 216 557
डेविड वॉर्नर 155 550
रोहित शर्मा 221 508
सुरेश रैना 205 506
गौतम गंभीर 154 492
रॉबिन उथप्पा 201 481
अजिंक्य रहाणे 156 428
दिनेश कार्तिक 222 418
एबी डीविलियर्स 184 413
*मौजूदा लिस्ट 26 अप्रैल 2022 के मुकाबलों तक अपडेट है।
दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भले ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह मैच केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। नरेन ने इस मैच में 150 विकेट पूरे किये और इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन गए।
नरेन ने अपने तीसरे ओवर में ललित यादव का विकेट लिया और अपने 150 विकेट पूरे किये। नरेन आईपीएल में 150 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर तथा ओवरऑल सूची में आठवें नंबर पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो पहले नंबर पर हैं। ब्रावो ने 158 मैचों में 181 विकेट लिए हैं जबकि लसिथ मलिंगा 122 मैचों में 170 विकेट लेकर दूसरे, वहीं, अमित मिश्रा 154 मैचों में 166 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved