• img-fluid

    आईपीएलः आरसीबी की एकतरफा जीत, सीएसके को 37 रन से हराया

  • October 11, 2020

    दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 2020 का 25वां मैच शनिवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। कप्तान विराट कोहली की नाबाद 90 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत आरसीबी ने इस एकतरफा मैच में सीएसके को 37 रन से हरा दिया। बेहतरीन पारी के लिए विरोट कोहली को मैन आफ द मैच चुना गया।

    इससे पहले आरसीबी ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण 169 रन के स्कोर तक पहुंचाया। कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 90 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज देवदत्त ने 34 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन का योगदान दिया। इसके अलावा एरोन फिंच दो, एबी डिविलियर्स शून्य और वाशिंगटन सुन्दर 10 रन बनाकर आउट हुए जबकि शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो चौकों और एक छक्के की मदद से 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से सार्दुल ठाकुर को दो और दीपक चहर व सेम करन को एक-एक विकेट मिले।

    170 रन के लक्ष्य का पीछा करने चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी और आरसीबी ने यह मैच 37 रन से जीत लिया। आरसीबी की छह मैचों में चौथी जीत है, जबकि सीएसके को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। इसके बाद रायडू और जगदीशन ने टीम को एक समय सुखद स्थिति में पहुंचाया, लेकिन उसके बाद 37 रन के अंतराल में टीम ने छह विकेट गंवा दिये। वाशिंगटन सुंदर ने दो और क्रिस मौरिस ने तीन विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी। सीएसके के लिए वाटसन ने 14, डुप्लेसिस ने 8, रायडू ने 42, जगदीसन ने 33, धोनी ने 10, जड़ेजा और ब्राबो ने 7-7 रन का योगदान दिया और पवैलियन लौट गए।

    Share:

    भारत में कोरोना संक्रमण के 58,751 नये मामले सामने आए

    Sun Oct 11 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार देर रात 70 लाख से अधिक हो गया और सुकुन की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है जो 8.74 लाख पर आ गयी हैं। राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved