• img-fluid

    IPL : पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर आरसीबी ने प्लेआफ के लिए किया क्वालिफाई

  • October 04, 2021

    शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपाएल) (Indian Premier League (IPL)) में रविवार को शारजाह में खेले गए 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छह रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई। आरसीबी की 12 मैचों में यह 8वीं जीत है और विराट की टीम प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है। पंजाब 13 मुकाबलों में सिर्फ पांच जीत के साथ 5वें नंबर पर है। पंजाब के 10 अंक हैं और उसका केवल एक मैच ही बचा है।

    इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन बनाए और पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब 6 विकेट पर 158 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे अधिक 57 रन बनाए और कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए।

    मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। आरसीबी को पहला झटका कप्तान कोहली के रूप में लगा। कोहली 25 रन बनाकर मोजेज हेनरिक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद आरसीबी ने डेन क्रिश्चियन और पडिक्कल के विकेट भी जल्दी गंवा दिए। क्रिश्चियन खाता भी नहीं खोल सकेए जबकि पडिक्कल ने 40 रनों की पारी खेली।


    इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच अच्छी लय में नजर आ रहे डीविलियर्स रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। डीविलियर्स ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए। अंत में मैक्सवेल के 33 गेंदों में 57 रनों की बदौलत आरसीबी ने 164 रन बनाए और पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा।

    पंजाब की तरफ से मोइजेज हेनरिक्स और मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे और तीन-तीन विकेट चटकाए।

    आरसीबी द्वारा मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पंजाब का पहला विकेट 91 रन पर कप्तान केएल राहुल के रूप में गिरा। राहुल को शाहबाज अहमद ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। राहुल 35 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निकोलस पूरन तीन रन बनाकर यजुवेन्द्र चहल को विकेट दे बैठे। हालांकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। उन्हेंं 57 रन के निजी स्कोर पर चहल ने चलता किया। इसके बाद चहल ने अगली ही गेंद पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज अहमद को भी आउट कर दिया। सरफराज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शाहरुख खान ने कुछ बड़े शॉट खेलकर पंजाब को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर में वह भी रन आउट हो गए। अंत में पंजाब 6 विकेट पर 158 रन ही बना सकी और छह रनों यह मुकाबला हार गई।

    आरसीबी की तरफ से चहल ने तीन, शाहबाज अहमद ने एक और जॉर्ज गार्टन ने एक विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः जल जीवन मिशन से ग्रामीण आबादी को मिलेगा घर में नल से जल

    Mon Oct 4 , 2021
    मुख्यमंत्री बोले-ग्रामीण आबादी के साथ स्कूल और आंगनबाड़ियां प्राथमिकता में भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रामीण आबादी को पेयजल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की सौगात पूरे राष्ट्र को दी है। मिशन के माध्यम से गाँव-गाँव नलजल योजनाओं के माध्यम से हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved