• img-fluid

    आईपीएल से आरसीबी आउट, हैदराबाद ने छह विकेट से हराया

  • November 07, 2020

    अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का दूसरा एलिमिनेटर मैच शुक्रवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया। इस लो स्कोर मैच में हैदराबाद ने आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी आईपीएल से बाहर (एलिमिनेट) हो गई है, जबकि हैदराबाद ने क्वालीफायर दो अपनी जगह पक्की कर ली। अब हैदराबाद का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ आठ नवम्बर को होगा।

    इससे पहले हैदराबाद ने टास जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ। बल्लेबाजी करने के मैदान पर उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 15 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। कप्तान विरोट कोहली 7 रन के स्कोर पर छह रन बनाकर आउट हो गए, जबकि देवदत्त पड्डिकल एक रन बनाकर 15 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 43 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाये, जबकि दूसरी छोर पर आरोन फिंच ने 30 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। फिंच और डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की, लेकिन 18वें ओवर में डिविलियर्स आउट हो गए।

    शिवम दुबे आठ रन बनाकर, पवैलियन लौट गए, जबकि वाशिंगटन सुंदर पांच बनाकर आउट हो गए। नवदीप सैनी ने नाबाद नौ और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 10 रन बनाकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने 25 रन पर तीन विकेट, टी. नटराजन ने 33 रन पर दो विकेट और नदीम ने 30 रन पर एक विकेट लिया।

    132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी पहले ही ओवर में खाता खोले बिना दो रन के स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान डेविड वार्नर और मनीष पांडेय ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की, लेकिन छठे ओवर में वार्नर 17 रन बनाकर आउठ हो गए। हैदराबाद को दूसरा झटका 43 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद मनीष पांडे भी 21 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए और 55 रन के स्कोर पर आउट हो गए। प्रियंक गर्ग भी सात रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद केन विलियमसन और जेसन होल्डर ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

    विलियमसन ने 44 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। होल्डर ने भी चार चौकों की मदद से 20 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज को दो, एडम जम्पा और युजवेन्द्र चहल को एक-एक विकेट मिले। हैदराबाद ने यह मैच छह विकेट से जीता और क्वालीफायर दो में अपनी जगह पक्की की, जबकि हार के साथ आईपीएल के इस सीजन से आरसीबी के सफर का अंत हुआ। अब हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ नवम्बर को अबु धाबी में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला होगा और इस मैच में जो टीम जीतेगी, उसका फायनल मुकाबला मुम्बई इंडियन्स के साथ होगा।

    Share:

    जेट एयरवेज ने एनसीएलटी को रिवाइवल प्लान सौंपा

    Sat Nov 7 , 2020
    नई दिल्‍ली/मुंबई। आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने रिवाइवल प्लान नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) को सौंप दिया है। इस रिवाइवल प्‍लान को जेट के रिजॉल्‍यूशन प्रोफेशनल के कर्जदाताओं की समिति ने अपनी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved