मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) को चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने जोस बटलर (70*) की बदौलत 169/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RCB को दिनेश कार्तिक (23 गेंद, 44* रन) ने शानदार पारी खेलते हुए जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने छह रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। बटलर (70*) और शिमरोन हेटमायर (42*) की बदौलत टीम ने 169/3 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए RCB ने 13वें ओवर तक 87 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, शाहबाज (45) और दिनेश कार्तिक (44*) ने 33 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
40 गेंदों में 43 रन बनाने वाले बटलर ने आखिरी सात गेंदों में 27 रन जोड़ डाले और 70 रन बनाकर नाबाद रहे। बटलर ने अपनी पारी में छह छक्के लगाए और इस दौरान उन्होंने कोई चौका नहीं लगाया। IPL मैच में बिना कोई चौका लगाए यह संयुक्त रूप से एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं। एक पारी में बिना चौका लगाए सात छक्के लगाना सर्वाधिक है।
बटलर ने बिना कोई चौका लगाए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इससे पहले नितीश राणा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बिना चौका लगाए 62* रन बनाए थे।
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 39 रन खर्च किए। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 21 रन दिए जिसमें एक छक्का आया था। दाएं हाथ के स्पिनर अश्विन IPL में चौथे सबसे अधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के खिलाफ अब तक 153 छक्के लग चुके हैं। उन्होंने ड्वेन ब्रावो (152) और युजवेंद्र चहल (152) को पीछे छोड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved