img-fluid

आईपीएलः राजस्थान 18वें ओवर में बनाये 190 रन, सीएसके को हराया

October 03, 2021

दुबई। आईपीएल (IPL) के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 190 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 17.3 ओवरों में ही सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (नाबाद 101) के बेहतरीन शतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य बड़ा था लेकिन राजस्थान ने जायसवाल और शिवम दुबे के आतिशी अर्धशतकों से 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह 10 अंकों के साथ तालिका में मुंबई को सातवें स्थान पर छोड़कर छठे स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई को 12 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह तालिका में चोटी के स्थान पर बना हुआ है।


पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए IPL का पहला शतक जमाया। ऋतुराज ने सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। उनके साथ ओपनिंग करने उतरे फाफ डुप्लेसी ने भी 25 रन जोड़े। पहले विकेट गिरने के बाद उतरे सुरेश रैना और अंबाती रायडू चल नहीं पाए और मोईन अली भी 21 रनों पर स्टंप हो गये। लेकिन इसके उतरे रविन्द्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और सिर्फ 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन बनाये।

राजस्थान के लिए पहले जायसवाल ने 21 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन ठोक दिए । जायसवाल और एविन लुइस ने ओपनिंग साझेदारी में 77 रन ठोककर राजस्थान की जीत का आधार तैयार कर दिया। लुइस ने 12 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद शिवम दुबे ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मात्र 58 गेंदों पर 89 रन की साझेदारी कर राजस्थान को जीत की दहलीज़ पर ला दिया। सैमसन 24 गेंदों में चार चौकों के सहारे 28 रन बनाकर ठाकुर का दूसरा शिकार बने। सैमसन का विकेट 170 के स्कोर पर गिरा। लेकिन शिवम दुबे पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने 17.3 ओवर में राजस्थान को जीत दिला दी। दुबे ने 42 गेंदों पर नाबाद 64 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। ग्लेन फिलिप्स आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

Share:

international cricket में 5,000 रन और 300 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं एलिसे पेरी

Sun Oct 3 , 2021
क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलियाई (Australian) हरफनमौला खिलाड़ी एलिसे पेरी (all-rounder Ellyse Perry) ने भारत के खिलाफ यहां जारी पिंक टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। पेरी ने शनिवार को 143 वें ओवर में पूजा वस्त्राकर को आउट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में अपना 300वां विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही पेरी अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved