• img-fluid

    आईपीएलः राहुल का स्कोर भी नहीं बना पाई विराट की आरसीबी, पंजाब ने 97 रन से रौंदा

  • September 25, 2020

    दुबई। आईपीएल 2020 का छठवां मैच में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 97 रन से हरा दिया। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने मात्र 69 गेंदों पर 14 चौकों और सात छक्कों की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेली। आरसीबी की पूरी टीम राहुल के स्कोर के पास भी नहीं पहुंच सकी और 17 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई।

    आरसीबी ने टास जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान केएल राहुल के नाबाद 132 रनों की पारी की मदद से 206 रन बनाए। इसमें मयंक अग्रवाल ने 26, निकोलस पूरन से 17, करुण नायर ने नाबाद 15 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने पांच रन का योगदान दिया। वहीं बेंगलुरु की ओर से शिवम दुबे ने 2 और यजुवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया

    207 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 2 रन पर पहला, तीन रन पर दूसरा और चार रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद आरसीबी लय ही नहीं पकड़ सकी और 53 रन पर चौथा, 57 पर पांच विकेट गंवा दिया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए और पूरी टीम 17 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। आरसीबी की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 28, एरॉन फिंच ने 20 और शिवम दुबे ने 12 रन बनाए। वहीं पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल को 2 विकेट, मोहम्म्द शमी और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला

    पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाया। वे 132 रन की पारी के साथ आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3957, नए 436

    Fri Sep 25 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 436 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2120 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 57768 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2080 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 1672 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 21648 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved