• img-fluid

    आईपीएलः प्लेऑफ में पहुंची मुम्बई इंडियन्स, आरसीबी को पांच विकेट से हराया

  • October 29, 2020

    अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 48वां मैच बुधवार की रात मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने चुनौतीपूर्ण 165 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे मुम्बई इंडियन्स ने पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मुम्बई ने इस रोमांचक मैच में आरसीबी को पांच विकेट से हराया। इस जीत के साथ मुम्बई इंडियन्स 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

    इससे पहले मुम्बई इंडियन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े, लेकिन जोश फिलिप आठवें ओवर में राहुल चहर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। फिलिप ने 24 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का विकेट जल्दी ही गिर गया। विराट ने 14 गेंदों पर मात्र नौ रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। एबी डिविलियर्स भी 12 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। शिवम दुबे भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और दो रन बनाकर आउठ हो गए।

    एक छोर पर सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल तेजी से रन बना रहे थे तो दूसरे छोर से लगातार विकेट जा रहे थे। शिवम दुबे का विकेट 134 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद पडिकल भी आउट हो गए। पडिकल ने 45 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर की तरफ अग्रसर किया। आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। इसमें क्रिस मारिस ने चार, गुरकिरत सिंह ने 14 रन और वाशिंगटन सुन्दर ने भी 10 रन का योगदान दिया। मुंबई की तरफ से बुमराह के तीन विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, कीरोन पोलार्ड और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला। इस मैच ने बुमराह ने कप्तान विराट कोहली को आउट कर आईपीएल में अपने सौ विकेट भी पूरे किये। खास बात यह रही कि बुमराह ने आईपीएल में पहला विकेट भी कोहली का ही लिया था।

    165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन छठवें ओवर में क्वांटन डिकाक मोहम्मद सिराज की गेंद पर गुरकिरत सिंह को कैच थमा बैठे। डिकाक ने 19 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन भी आठवें ओवर में पवैलियन लौट गए। ईशान ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। सौरभ तिवारी भी पांच रन के निजी स्कोर पर सिराज के शिकार बने और क्रुणाल पांड्या 10 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाए और अपनी टीम को आसान जीत की ओर अग्रसर कर दिया, लेकिन 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक क्रिस मारिस की गेंद पर आउट हो गए।

    हार्दिक ने 15 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए। इसके बाद पोलार्ड ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम की जीत को आसान कर दिया। फिर सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मुम्बई ने पांच गेंद शेष रहते आरसीबी को पांच विकेट से हराया। सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 79 रनों की नाबाद पारी खेली। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज और युजवेन्द्र चहल को दो-दो तथा क्रिस मारिस को एक विकेट मिला। मुंबई की 12 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। आरसीबी की 12 मैचों में यह पांचवीं हार थी और वह 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। आरसीबी को प्लेआफ में पहुंचने के लिए शेष बचे दो मैचों में एक में जीत हासिल करना होगा।

    Share:

    भारत मे कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 80 लाख के पार

    Thu Oct 29 , 2020
    नयी दिल्ली । देश ( India)में बुधवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के नये मामलों की संख्या 80 लाख के पार (Corona infects exceed 80 lakhs) पहुंच गयी जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6.05 लाख रह गयी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved