नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में किये गए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला भी जारी रखना चाहेंगे।
रबाडा ने आईपीएल 2020 में पर्पल कैप जीती थी। उन्होंने आईपीएल 2020 के सीजन में 30 विकेट हासिल किए थे। रबाडा ने आईपीएल 2020 में कई मैचों में मैच विनिंग स्पेल डालें, और इसी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल 2020 के फाइनल में भी पहुंची।
रबाडा ने एक खेल चैनल से बातचीत में कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला काफी रोमांचक होगी।आईपीएल में किये गए प्रदर्शन को मैं राष्ट्रीय टीम के लिए भी जारी रखना चाहूंगा। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम आशाजनक लग रही है और हमारे तेज गेंदबाज प्रत्येक मैच को जीतने के लिए उसी दिशा में काम करते रहेंगे। जोस बटलर, बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन ने भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अच्छी फॉर्म में हैं। हम इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार हैं।”
वहीं टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कहा,”मैं देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी से बेहद खुश हूं। इंग्लैंड अग्रणी पक्षों में से एक है और जोफ्रा आर्चर और सैम करन अच्छी फॉर्म में हैं। आईपीएल के बाद एकदिनी प्रारूप में टीम के साथ वापस आना अच्छा है। हमारे पास एक रोमांचक टीम है और यह संभावित प्रतिभा के साथ एक अच्छा मिश्रण है। दोनों टीमों के पास श्रृंखला के लिए एक दिलचस्प बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइन है, हम बस इसे अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं और खेल का आनंद लेना चाहते हैं।”
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान में चल रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved