मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) को छह विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले खेलते हुए लियाम लिविंगस्टोन की बदौलत 189/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में पंजाब से शुभमन गिल ने 96 रनों की पारी खेली और मैच की आखिरी दो गेंदों पर राहुल तेवतिया (तीन गेंद, नाबाद 13 रन) ने दो छक्के लगाकर जीत दिला दी।
शुरुआती छह ओवर के बाद पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए। मध्यक्रम में लिविंगस्टोन ने तेज अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा (25) और राहुल चाहर (22*) ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में गुजरात ने 32 के स्कोर पर मैथ्यू वेड का विकेट खोया। इसके बाद गिल और साई सुदर्शन (35) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। तेवतिया ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।
गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी और क्रीज पर डेविड मिलर थे जबकि नॉन स्ट्राइक पर कप्तान हार्दिक मौजूद थे। ओडियन स्मिथ ने अपने शुरुआती चार गेंदों में सात रन दिए और इस बीच हार्दिक रन आउट हो गए। गुजरात को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों में 12 रनों की दरकार थी, जिसमें तेवतिया ने छक्के लगाकर गुजरात को छह विकेट से जीत दिला दी।
तेवतिया IPL में आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (बनाम पंजाब, 2016) ये कारनामा कर चुके हैं।
इंग्लिश बल्लेबाज लिविंगस्टोन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिलहाल यह इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बन गया है। उन्होंने महज 27 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए और वह राशिद खान की गेंद पर पारी के 16वें ओवर में कैच आउट हो गए। लिविंगस्टोन की पारी की मदद से पंजाब बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हुआ।
गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की और अपने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। राशिद ने शिखर धवन, अर्धशतक लगा चुके लिविंगस्टोन और आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे शाहरुख खान के विकेट लिए। राशिद के नाम अब 79 मैचों में 20.31 की गेंदबाजी औसत से 98 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में क्रिस मॉरिस (95) और डेल स्टेन (97) को पीछे छोड़ दिया है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में अपने IPL करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। यह इस सीजन में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गिल अपना पहला शतक बनाने से चूक गए और 59 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। यह उनके IPL करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। पंजाब के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अपने चार ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने IPL में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved