• img-fluid

    IPL: आज राजस्थान के सामने होगी मुम्बई, आरसीबी से भिड़ेगी गुजरात

  • April 30, 2022

    मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शनिवार (30 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

    इससे पहले IPLके 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) के सामने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) की टीम होगी। यह मुकाबला शनिवार (30 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।


    IPL इतिहास की सबसे सफल टीम MI ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है और लगातार आठ मैच हार लिए हैं। दूसरी तरफ RR ने छह मैच जीतकर फिलहाल अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है। अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही GT ने अपने पिछले चार मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB को अपने आखिरी दो मैचों में शिकस्त मिली है। ऐसे में RCB के सामने GT के विजय रथ को रोकने की कठिन चुनौती होगी।

    MI और RR के बीच हुए मैचों में मुकाबला दिलचस्प रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 मैचों में MI को 13 में जीत मिली है तो वहीं RR ने 12 में जीत दर्ज की है। RR की ओर से संजू सैमसन ने MI के खिलाफ 19 मैचों में सर्वाधिक 521 रन बनाए हैं। MI की ओर से RR के खिलाफ रोहित शर्मा ने 25 मैचों में सर्वाधिक 536 रन बनाए हैं।

    RR ने अपने पिछले मैच में RCB को हराया था, जिसमें गेंदबाजी में कुलदीप सेन ने चार विकेट झटके थे। अपने आखिरी मुकाबले में रियान पराग को छोड़कर RR के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया था। दूसरी तरफ RR ने गेंदबाजी के दम पर 145 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। जीत की हैट्रिक लगा चुकी RR बिना बदलाव के उतर सकती है।

    संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), हेटमायर, पराग, डेरिल, अश्विन, बोल्ट, कुलदीप, प्रसिद्ध और युजवेंद्र।

    MI से पिछले दो मैचों में ऋतिक शौकीन को मौका मिला था, जिसमें उन्होंने प्रभावित किया है। उनके अगले मैच में भी खेलना तय है। MI से अब तक रोहित शर्मा ने निराश किया है और ऐसे में टीम अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पिछले दो मैचों में महंगे साबित हुए उनादकट की जगह बेसिल थम्पी की वापसी हो सकती है।

    संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), ब्रेविस, सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड, शौकीन, सैम्स, थम्पी, मेरेडिथ और बुमराह।

    RCB को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से शिकस्त मिली थी। उस मैच में RCB के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया था लेकिन टीम की बल्लेबाजी ने निराश किया था। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, वह फॉर्म में वापसी का प्रयास करेंगे। हार के बावजूद संतुलित नजर आ रही RCB बिना बदलाव के उतर सकती है।

    संभावित एकादश: डु प्लेसिस (कप्तान), कोहली, मैक्सवेल, प्रभुदेसाई, पाटीदार, शाहबाज, कार्तिक (विकेटकीपर), हसरंगा, हर्षल, हेजलवुड और सिराज।

    GT ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था, जिसमें बल्ले से रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया और राशिद खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और यश दयाल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले कुछ मैचों से शुभमन गिल खराब फॉर्म में चल रहे हैं, टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

    संभावित एकादश: रिद्धिमान (विकेटकीपर), शुभमन, हार्दिक (कप्तान), अभिनव, मिलर, तेवतिया, राशिद, अल्जारी, फर्ग्यूसन, दयाल और शमी।

    Share:

    मारुति को चौथी तिमाही में 1,875 करोड़ रुपये का मुनाफा

    Sat Apr 30 , 2022
    –कंपनी का मुनाफा 51.14 फीसदी उछलकर 1,875.8 करोड़ रुपये हुआ नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी (Country’s largest automaker) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India-MSI)) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एमएसआई को 31 मार्च, 2022 को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में मुनाफा 51.14 फीसदी उछलकर 1,875.8 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved