img-fluid

आईपीएलः मुम्बई की एकतरफा जीत, दिल्ली को नौ विकेट से हराया

November 01, 2020

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 51वां मैच शनिवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 110 रन का मामूली स्कोर बनाया, जिसे मुम्बई के बल्लेबाजों ने 15वें ओवर में ही पार कर लिया। मुम्बई ने इस एकतरफा मैच में दिल्ली को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की यह लगातार चौथी हार है। हालांकि, उसे 13 मैचों में छठवीं हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह अभी 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है। इसके साथ ही प्लेआफ में पहुंचने की दौड़ रोमांचक हो गई है। दूसरी तरफ मुम्बई के इस जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में नम्बर एक पर काबिज है।

इससे पहले, मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई का यह फैसला एकदम सही रहा । ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (0) को आउट कर दिया। दिल्ली को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एक ओर झटका लगा, जब बोल्ट ने पृथ्वी शॉ (10) को पविलियन भेज दिया। शुरुआती दो झटकों के बाद, दिल्ली को उनके कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने संभाला। अय्यर और पंथ ने क्रमशः 25 और 21 रनों की पारी खेली।

अय्यर और पंत के आउट होने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज आते जाते रहे। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा खास कुछ कर नहीं सका और दिल्ली टीम नौ विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। मुंबई की ओर से बोल्ट और बुमराह ने तीन तीन विकेट लिए। जबकि, नैथन कूल्टर नाइल और राहुल चहर ने एक – एक विकेट लिया।

111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े, लेकिन 11वें ओवर में क्वांटन डीकाक एनरीज नोर्त्जे की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। ईशान ने 47 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेली। डीकाक ने 28 गेंदों पर 26 रन और सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए। मुम्बई ने यह मौच 14.2 ओवर में जीत लिया। दिल्ली की यह लगातार चौथी हार है जबकि मुंबई ने नौंवीं जीत के साथ शीर्ष दो स्थानों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। दिल्ली अभी तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ के लिए सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार करना होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बैक ऑफ बड़ौदा ने रेपो दर से जुड़ी ब्‍याज दर 0.15 फीसदी घटाईं

Sun Nov 1 , 2020
नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने रेपो दर से जुड़ी ऋण ब्याज दर (बीआरएलएलआर) में 0.15 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती से बीआरएलएलआर आधारित ब्‍याज दर 7 फीसदी से घटकर 6.85 फीसदी हो जाएगी। बैंक की घटी ये नई दरें एक नवम्बर से लागू हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved