• img-fluid

    आईपीएलः मुम्बई की एकतरफा जीत, चेन्नई को 10 विकेट से हराया

  • October 24, 2020

    शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 41वां मैच शुक्रवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुम्बई ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए चेन्नई को 10 विकेट से हराया। इसके साथ ही चेन्नई की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 114 रन ही बना सकी, जिसे मुम्बई के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हुए पार कर अपनी टीम को जीत दिला दी। शानदार गेंदबाजी के लिए ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

    इससे पहले मुम्बई ने टास जीतकर मुम्बई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ट्रेन्ट बोल्ड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तीन रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने दो बल्लेबाजों अम्बाती रायडू और एन. जगदीसन को चलता कर दिया। रायडू तीन गेंदों पर दो रन और जगदीसन बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। इसके बाद अगले ही ओवर में बोल्ट ने फाफ डुप्लेसिस को तीन रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया। डुप्लेसिस ने सात गेंदों पर मात्र एक रन बनाया। चेन्नई को पांचवां झटका रविन्द्र जडेजा के रूप में 21 रन रन के स्कोर पर लगा। जड़ेजा ने छह गेंदों पर सात रन बनाए।

    कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी टिक नहीं पाए और राहुल चहर की गेंद पर 30 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। उन्होंने 16 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से सेम करने ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। शुरुआती झटकों से चेन्नई की टीम अंत तक उबर नहीं पाई और 20 ओवर में नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी। इसमें शार्दुल ठाकुर ने 11 और इमरान ताहिर ने 13 रन का योगदान दिया। मुम्बई की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए बोल्ट ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट, राहुल चहर ने 22 रन देकर दो विकेट और कुल्टन नाइल ने 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

    115 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजी क्वांटन डीकाक और ईशान किशन ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मुम्भी इंडियन की टीम ने तेरहवें ओवर की दूसरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। डीकाक ने 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 37 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। मुम्बई की टीम ने बिना विकेट गंवाए जीत हासिल कर दो अंक हासिल किये और 14 अंकों के साथ अंक तालिका में टाप पर पहुंच गई। यह मुम्बई की 10 मैचों में सातवीं जीत है, जबिक चेन्नई को 11 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और वह छह अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है। अब चेन्नई का प्लेआफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है।

    Share:

    FATF का बड़ा फैसला, ग्रे लिस्ट ही बना रहेगा पाकिस्तान

    Sat Oct 24 , 2020
    वॉशिंगटन । आतंकी फंडिंग रोकने व गैर कानूनी तरीके से नकदी हस्तांतरण पर लगाम लगाने के लिए गठित एफएटीएफ (FATF) ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) अभी निगरानी सूची (ग्रे लिस्ट) में बना रहेगा। इससे बाहर निकलने के लिए इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) को फरवरी, 2021 तक छह महत्वपूर्ण कार्यो को अंजाम देना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved