img-fluid

आईपीएलः मुम्बई ने राजस्थान को 57 रन से हराया, पांच साल बाद मिली जीत

October 07, 2020

अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 20वां मैच में मंगलवार की रात मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला गया। इस मैच में मुम्बई इंडियंसने सूर्यकुमार यादव की नाबाद 79 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रायल्स को 57 रन से करारी शिकस्त दी। आईपीएल में मुम्बई को पांच साल बाद राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल हुई है। इससे पहले मुम्बई ने 11 अप्रैल 2010 को जयपुर में राजस्थान को 37 रन से हराया था। यह जीत उससे भी बड़ी है। इसके साथ ही मुम्बई अंक तालिका में भी सबसे ऊपर पहुंच गई है।

इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने 23 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाये, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। क्रुणाल पांड्या 12 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद सूर्य और हार्दिक ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में 28 रन देकर रोहित और किशन के विकेट लिए। पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज 19 साल के कार्तिक त्यागी ने डी कॉक को पवेलियन भेजा जबकि क्रुणाल को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। त्यागी ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया। आर्चर ने चार ओवर में 34 रन दिए। अंकित राजपूत ने चार ओवर में 42 रन लुटाये।

194 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके। कप्तान स्टीवन स्मिथ छह रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन भी बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। जायसवाल और सैमसन को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया जबकि स्मिथ का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। जोस बटलर ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 44 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। उन्होंने महिपाल लोमरोर के साथ चौथे विकेट के लिए 30 रन और टॉम करेन के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े। लोमरोर ने 11 रन बनाये और उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पवेलियन भेजा। राजस्थान की पूरी टीम 18.1 ओवर में 136 रन पर आल आउट हो गई और मुम्बई ने आसानी से 57 रन से यह मैच जीत लिया। मुम्बई की तरफ से बुमराह ने 20 रन पर चार विकेट, बोल्ट ने 26 रन पर दो विकेट, पेटिनसन ने 19 रन पर दो विकेट, चाहर ने 19 रन पर एक विकेट और पोलार्ड ने 24 रन पर एक विकेट लिया। मुम्बई के सूर्यकुमार यादव को मैन आफ द मैच चुना गया। मुंबई इस सीजन में अब तक खेले गए छह मैचों में चौथी जीत के साथ आठ अंक हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। राजस्थान की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और चार अंकों के साथ वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है।

Share:

देश में कोरोना मामले साढ़े 67 लाख के करीब पहुंचे

Wed Oct 7 , 2020
नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा मंगलवार देर रात साढ़े 67 लाख के करीब पहुंच गया, सबसे ज्यादा आठ राज्यों के 25 जिले प्रभावित हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस बीमारी के चलते अब तक हुई कुल मौतों में अकेले 48 फीसद इन्हीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved