• img-fluid

    आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा 209 रनों का लक्ष्य

  • October 04, 2020

    शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 209 रनों के लक्ष्य रखा है। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 208 रन बनाए।

    इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही।रोहित शर्मा ने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर वे कैच आउट हो गए। रोहित को संदीप शर्मा ने जॉनी बेयरेस्टो के हाथों कैच आउट हुए।

    टीम को दूसरा झटका 48 के कुल स्कोर पर सूर्य कुमार यादव के रूप में लगा जो 27 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार को सिद्धार्थ कौल ने आउट किया। 14वें ओवर में 126 के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक को राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा। डी कॉक ने 39 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्कों की बदौलत 67 रन बनाए। इसके बाद 15वें ओवर में 147 के कुल स्कोर पर संदीप शर्मा की गेंद पर मनीष पाण्डे ने लांग ऑन बाउंड्री पर ईशान किशन का बेहतरीन कैच पकड़ा।

    हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड ने पांचवें विकेट के लिए 26 गेंदों पर 41 रन जोड़े। इस साझेदारी को 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने हार्दिक को बोल्ड कर तोड़ा। हार्दिक ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 28 रन बनाए।

    हार्दिक के बाद बल्लेबाजी करने आये उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने बाकी 4 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 20 रन कूट डाले। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कीरोन पोलार्ड 13 गेंदों पर 3 छक्कों की बदौलत 25 रन बनाकर लौटे, जबकि क्रुणाल 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 और राशिद खान ने 1 विकेट लिया।

    इस मुकाबले के लिए हैदराबाद की टीम में दो बदलाव किए गए हैं जबकि मुंबई बिना बदलाव के साथ उतरी है। संदीप शर्मा को चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह जबकि खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एशिया की दूसरे नंबर की मंडी में 5 हजार बोरी लाल मिर्च की हुई आवक

    Sun Oct 4 , 2020
    खरगोन। खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा का ग्राम बैडिया में स्थित एशिया की दूसरे नम्बर एवं मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी मिर्ची मण्डी में किसान बड़ी संख्‍या में अपनी लाल मिर्च लेकर पहुंचे, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल होने के कारण उन्‍हें परेशानी का सामना करना पड़ा और किसानों को अपनी उपज मण्डी गेट के बाहर ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved