मुंबई। मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 44वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई ने लगातार आठ हार के बाद इस आईपीएल सीजन की पहली जीत दर्ज की।
राजस्थान रॉयल्स से मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, दूसरे छोर पर ईशान किशन ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले। किशन ने 18 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली। मुंबई की पारी के पॉवर प्लेस के ओवर यानी छठे ओवर तक 41 रनों पर दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार 39 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तिलक ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। आखिर के चार ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी। तब टिम डेविड ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। डेविड ने सिर्फ 9 गेंदों में 20 रन की नाबाद पारी खेली। इस बीच पोलार्ड फिर नाकाम रहे और 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। जबकि डेनियल सैम्स ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, यजुवेन्द्र चहल, कुलदीप सेन और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 158 रन बनाए। टीम के लिए एक बार फिर जोस बटलर उच्च स्कोरर रहे। बटलर ने 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 15 रन, सैमसन ने 16 रन और डेरिल मिशेल ने 17 रन का योगदान किया। आखिर में आर. अश्विन ने 9 गेंदों पर तोबड़तोड़ 21 रन बनाए।
मुंबई की ओर से राइली मेरिडिथ और शौकीन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कुमार कार्तिकेय और डेनियल सैम्स को एक-एक विकेट मिला। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved