img-fluid

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के ऑक्‍शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ, जानें मोहम्मद कैफ क्‍यों बरसे

November 26, 2024

नई दिल्‍ली । दिल्ली कैपिटल्स के(of Delhi Capitals) लिए 2018 से 2024 तक खेलने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ(opener prithvi shaw) को इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन(IPL 2025 Mega Auction) में कोई खरीदार नहीं मिला। वे मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। पिछले सात साल में 79 आईपीएल मैच खेलने वाले पृथ्वी शॉ के लिए किसी भी टीम के पेडल नहीं उठा। वे इससे मायूस होंगे। यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनको खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व असिस्टेंट कोच ने कहा है कि पृथ्वी शॉ दमदार प्लेयर थे, लेकिन वैसा प्रदर्शन नहीं किया और इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है। आईपीएल में उनका औसत 23.94 और स्ट्राइक रेट 147 से ज्यादा का रहा है।


जियोसिनेमा पर आईपीएल ऑक्शन के बारे में बात करते हुए और पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, “पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने बहुत बैक किया, क्योंकि उम्मीद ये थी कि यार ये पावरप्ले का प्लेयर है। ये एक ओवर में 6 चौके भी मार सकता है। उसने मारे भी शिवम मावी को। उसमें बहुत पोटेंशियल था। इस उम्मीद में उनको बहुत बैक किया गया कि अगर ये चल गया आज तो हम मैच जीत जाएंगे। हम कई बार मीटिंग में बैठे, जिसमें ये फैसला लिया जाता था कि क्या पृथ्वी शॉ को ड्रॉप किया जाए या प्लेइंग इलेवन में रखा जाए। रात में फैसला होता था कि ड्रॉप करेंगे, लेकिन सुबह होते ही वह टीम में होते थे।”

कैफ ने बताया, “टॉस से पहले हम कहते थे कि हमें ये प्लेयर प्लेइंग इलेवन में चाहिए। रात में हम मना कर रहे हैं कि नहीं चाहिए हमें ये प्लेयर कि रन नहीं मार रहा, फ्लॉप है, लेकिन सुबह टीम में होता था, क्योंकि सोचते थे कि आज चल गया ना तो हम मैच जीत जाएंगे। शायद…शायद…के चक्कर में उसको बहुत मौके मिले, लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाया। कई प्लेयर को मौके नहीं मिलते, लेकिन उनको मिले और वे परफॉर्म नहीं कर पाए और अब उनको मानना होगा कि उनकी फॉर्म खराब है। अपने गेम के बारे में उनको सोचना होगा। उनसे टीमें मूव ऑन कर चुकी हैं। ये उनके लिए बहुत ज्यादा शर्मिंदगी वाली बात है कि किसी ने भी उनको नहीं खरीदा ऑक्शन में। अब उनको घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने होंगे।”

Share:

चंडीगढ़ : रैपर बादशाह के नाइट क्लब में धमाका, पुलिस का दावा- उगाही के मकसद से किया गया ब्लास्ट

Tue Nov 26 , 2024
चंडीगढ़. चंडीगढ़ (Chandigarh) के दो नाइट क्लब (nightclub) के पास मंगलवार तड़के धमाके (Explosion)  होने की खबर है. कहा जा रहा है कि देसी बमों (Desi Bombs) से धमाके किए गए. मामले की जांच के लिए एनआईए (NIA) की टीम मौके पर पहुंचेगी. कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने सेक्टर 26 स्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved