नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन की तारीख लगभग पक्की हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बड़ी नीलामी 11, 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में की जा सकती है। आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है।साथ ही इसके जल्द ही IPL की दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद अपने पहले 3 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेंगी। बता दे कि IPL 2022 में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। गोयनका ग्रुप की लखनऊ फ्रेंचाइजी और CVC ग्रुप की अहमदाबाद भी इसमें शामिल है। बता दे कि IPL 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड मेगा ऑक्शन के पहले कोविड-19 के मरीजों की संख्या पर भी ध्यान दे रहा है। बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों ने कहा कि CVC ग्रुप को हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड अब बिना किसी समस्या के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन को होस्ट कर सकता है। आईपीएल (IPL) में उतरी नई टीम लखनऊ ने हाल ही में एंडी फ्लावर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है।
गौरतलभ है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर IPL खिताब अपने नाम किया था। कोविड-19 की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का टूर्नामेंट 2 भाग में खेला गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved