img-fluid

IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया

April 05, 2022

मुम्बई। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन-15 (IPL Season-15) के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 रन से हरा दिया। लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज आवेश खान (fast bowler Avesh Khan), जिन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।


लखनऊ के दिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी 44 रन और निकोलस पूरन 34 रन को छोड़ कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। कप्तान विलियम्सन ने 16, अभिषेक शर्मा ने 13, वाशिंगटन सुंदर ने 18 और एडेन मार्करम ने 12 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से आवेश खान ने चार, होल्डर ने तीन और क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाए। लखनऊ की शुरुआत एक बार फिर ठीक नहीं रही और डिकॉक एक रन व लुइस एक रन के रूप में टीम को बड़े झटके लगे। कुछ समय बाद मनीष पांडेय भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी की। हुड्डा ने 51 और राहुल ने 68 रन बनाए। आखिर में आयुष बडोनी ने कुछ शॉट लगाते हुए टीम का स्कोर 169 तक पहुंचाया। हैदराबाद की ओर से रोमारियो शेपर्ड, टी. नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बाण सागर नहर के पूर्ण होने से मिर्जापुर-प्रयागराज क्षेत्र में बढ़ी सिंचन क्षमता

Tue Apr 5 , 2022
– अम्बरीष कुमार सक्सेना फसलों की सिंचाई के संसाधनों में नहरों से सिंचाई को सबसे अच्छा साधन माना गया है। नहरों का पानी भूमि से नहीं लिया जाता, बल्कि वर्षा के पानी को बांध बनाकर रोका जाता है और फसली सीजन में आवश्यकतानुसार बांध से पानी छोड़कर नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved