img-fluid

आईपीएलः लो स्कोर मैच में पंजाब की रोमांचक जीत, हैदराबाद को 12 रन से हराया

October 25, 2020

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 43वां मैच शनिवार की रात किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में पंजाब ने तेज गेंदबाज क्रिस जार्डन और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम में 20 ओवर में सात विकेट पर महज 126 रन बनाए, लेकिन हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 114 रन ही बना सकी और सभी बल्लेबाज पवैलियन लौट गए। इस जीत के साथ पंजाब ने दो अंक हासिल किये और 10 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

इससे पहले हैदराबाद ने टास जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया। बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन संदीप शर्मा की गेंद पर मनदीप सिंह आउट हो गए। मनदीप ने 14 गेंदों पर एक चौके की मदद 17 रन बनाये। इसके बाद क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल 66 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। गेल ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 तथा राहुल ने 27 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 27 बनाए। पंजाब को चौथा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में 85 रन पर लगा और इसके बाद एक झोर से लगातार विकेट गिरते चले गए, जबकि दूसरे छोर पर निकोलस पूरन का संघर्ष जारी रहा और उन्होंने अपनी टीम को 126 रन के स्कोर तक पहुंचाया। पूरन ने 28 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए। इसके अलावा मैक्सवेल ने 12 रन, मुरुगन अश्विन चार और जोर्डन ने सात रन का योगदान दिया, जबकि दीपक हुड्डा शून्य पर आउट हो गए। पंजाब की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 126 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा, जेशन होल्डर और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले।

127 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी रही और सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए छप्पनी रन जोड़े, लेकिन कप्तान डेविड वार्नर रवि विश्नोई के गेंद पर 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 58 रन के स्कोर पर जानी बेयरस्टो भी आउट हो गए। उन्होंने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 19 रन बनाए। हैदराबाद की तीसरा झटका 67 रन पर अब्दुल समद के रूप में लगा। समद सात रन बनाकर अर्शदीप के शिकार बने। इसके बाद मनीष पांडे और विजय शंकर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। यहां तक तो पंजाब की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन 100 रन के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में मनीष पांडे को क्रिस जार्डन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए और मैच हैदराबाद के हाथ से खिसक गया। हैदराबाद के चार बल्लेबाज बिना खाता ही नहीं खोल पाए, जबकि मनीष पांडे 29 गेंदों पर 15 रन, विजय शंकर 27 गेंदों पर 26, जेसन होल्डर आठ गेंदों पर पांच रन और प्रियंग गर्ग पांच गेंद पर तीन रन बनाकर पवैलियन लौट गए। हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 114 रन ही बना सकी और पंजाब ने यह मैच 12 रन से जीत लिया। इसके साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। पंजाब की 11 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गयी है जबकि हैदराबाद को 11 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और वह आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

Share:

आईसीआईसीआई बैंक ने श्रीलंका में अपने परिचालन को किया बंद

Sun Oct 25 , 2020
मुम्बई। देश में सबसे बड़े निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने पड़ोसी देश श्रीलंका में अपने परिचालन को बंद कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि श्रीलंका के मौद्रिक प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद हमने वहां अपना काम बंद कर दिया है। श्रीलंका में व्यवसाय करने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved