img-fluid

IPL: धवन-राजपक्षे के बाद लिविंगस्टोन का धमाल, पंजाब ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

May 04, 2022

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब की इस जीत में कगिसो रबाड़ा ने गेंद से कमाल दिखाया तो वहीं धवन-राजपक्षे और लिविंगस्टोन ने बल्ले से कोहराम मचाया। लिविंगस्टोन ने तो शमी के एक ही ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 30 रन बटोरे और टीम को जीत दिला दी।


गुजरात से मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को तीसरे ओवर में ही बेयरस्टो के रूप में झटक लगा। बेयरस्टो एक रन बनाकर शमी का शिकार बने। इसके बाद शिखर धवन और भनुका राजपक्षे ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के जीत की नींव रखी। दोनों के बीच 87 रनों की तेजतर्रार साझेदारी हुई। इस जोड़ी को फर्ग्यूशन ने राजपक्षे (40 रन) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद पंजाब का कोई विकेट नहीं गिरा और धवन-लिविंगस्टोन ने पंजाब को मैच में किंग्स बना दिया। चार ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लेने के टीम के नेट रनरेट में भी काफी इजाफा हुआ।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 143 रन बनाए। हालांकि एक बार फिर गुजरात की शुरुआत ठीक नहीं रही और तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का स्कोर जब 34 पहुंचा तो रबाड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद विकेटों के गिरने के सिलसिला जारी रहा। हालांकि एक छोर पर साई सुदर्शन टिके रहे और 65 रन की नाबाद पारी खेली। इनके छोड़कर गुजरात का कोई बल्लेबाज पिच पर टिकने का माद्दा नहीं दिखा सका। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

रबाडा ने बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में कगिसो रबाडा ने 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। इस दौरान रबाडा ने साहा, राशिद खान, राहुल तेवतिया और लोकी फर्ग्यूसन को अपना शिकार बनाया। इस तरह रबाडा ने अपने आईपीएल करियर में 59 मैच में छठी बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने के कारनामा किया। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर अमित मिश्रा को पीछे छोड़ा। अमित मिश्रा ने 154 मैच में 5 बार चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये थे। वहीं अब रबाडा से आगे सुनील नरेन (8 बार) और लसिथ मलिंगा (7 बार) हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ग्रामीण और छोटे बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति क्यों नहीं?

Wed May 4 , 2022
– प्रियंका ‘सौरभ’ केंद्रीय विद्युत मंत्रालय देश में बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों को निर्धारित करने वाले नियम जारी करता हैं। इन नियमों में उपभोक्ताओं को विश्वसनीय सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण बिजली सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान है। बिजली एक समवर्ती सूची (सातवीं अनुसूची) का विषय है और केंद्र सरकार के पास इस पर कानून बनाने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved