नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस बार यूएई में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होगी। इसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीमें यूएई पहुंच गई हैं। अन्य टीमें भी एक-दो दिन में यहां पहुंच जाएंगी।
कोरोना के कारण इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी फ्रेंचाइजियों को 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होने की मंजूरी दी है। यहां खिलाड़ियों को सात दिन क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा, इसके बाद ही खिलाड़ी मैच में भाग ले सकेंगे। इसीलिए टीमें यहां पहुंचना शुरू हो गई हैं। गुरुवार को कोलकाता, पंजाब और राजस्थान की टीमें यहां पहुंचीं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम शुक्रवार को यूएई के लिए रवाना होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved