नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के पांचवीं बार चैंपियन बनने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्करण समाप्त हो गया है। इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, लेकिन टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने लीग में सर्वाधिक रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा किया,जबकि उपविजेता रहे दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक विकेट हासिल कर पर्पल कैप पर कब्जा किया।
राहुल ने आईपीएल 2020 में 14 मुकाबले खेले और 55.83 की औसत से 670 रन बनाए जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। राहुल के बाद सबसे ज्यादा शिखर धवन ने रन बनाए, धवन ने 17 मुकाबलों में 618 रन बनाए जिसमें 2 शतक और चार अर्धशतक शामिल है। तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर का नाम आता है जिन्होंने 16 मुकाबलों में चार अर्धशतक के साथ 39.14 की औसत से 548 रन बनाये।
वहीं, गेंदबाजों में रबाडा शीर्ष पर रहे। रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15 मैचों में 27 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। मुंबई के ही ट्रेंट बोल्ट 25 विकेट के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ चौथे नंबर पर रहे। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान 16 मैचों में 20 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved