img-fluid

IPL: बैंगलोर को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंचा KKR

October 12, 2021

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में हुए एलिमिनेटर मुकाबले (Eliminator matches) में कोलकाता नाइट राइ़डर्स (Kolkata Knight Riders) ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और क्वालिफायर राउंड 2 में प्रवेश किया। वहीं इस हार के साथ ही रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टूर्नामेंट से बाहर हो गई। साथ ही आरसीबी के लिए विराट कोहली के कप्तानी करियर का भी अंत हो गया।

RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट खोकर 138 रन बनाये। पारी की शुरुआत करने उतरे देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। पडिक्कल 21 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गये। कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों में 39 रन बनाये। सुनील नारायण ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली के टॉप चार बल्लेबाजों को सस्ते में पैवेलियन पहुंचा दिया। उनकी गेंद के जाल में उलझे बल्लेबाजों में कप्तान विराट कोहली, श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिबिलियर्स शामिल हैं। फर्ग्युसन ने भी 2 विकेट लिए।


जीत के लिए 139 रनों की पीछा करने उतरी KKR ने अच्छी शुरुआत की। शुभमन गिल ने 18 गेंदों में तेज 30 रन बनाये, तो वेंकटेश अय्यर ने 30 रन जोड़े। राहुल त्रिपाठी जल्दी आउट हो गये, लेकिन सुनील नारायण (26 रन) और नितीश राणा (23 रन) ने अच्छी साझेदारी निभाई। चूंकि स्कोर कम था, इसलिअ केकेआर के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। बाद में शाकिब अल हसन और कप्तान ओएन मॉर्गन ने टीम को जीत दिलाई। RCB की ओर से मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और युजवेन्द्र चहल ने 2 -2 विकेट लिए। बॉलिंग में 4 विकेट लेने और बैटिंग में भी रनों का अच्छा य़ोगदान देने की वजह सुनील नारायण को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Share:

MP: वैक्सीन का दूसरा डोज ही कोरोना से सुरक्षा की गारंटी : शिवराज

Tue Oct 12 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज ही सुरक्षा की गारंटी (second dose of the vaccine is the only guarantee of safety.) है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लोगों को इससे बचने के लिए सजग रहने की जरूरत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved