• img-fluid

    आईपीएल: केकेआर की आसान जीत, राजस्थान को 37 रन से हराया

    October 01, 2020

    दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां मैच बुधवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस एकतरफा मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने चुनौतीपूर्ण 175 रन का लक्ष्य सेट किया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

    इससे पहले, राजस्थान की ओर से स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने आई केकेआर की टीम ने धीमी शुरुआत की और उनके दोनों ओपनर संभल कर खेलते रहे। इसके बाद सुनील नारायन (15) ने केकेआर की पारी को तेजी प्रदान करने की कोशिश की और उन्होंने पांचवा ओवर फेंकने आए जयदेव उनादकट के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ दिया। हालांकि, उनादकट ने नारायन को उसी ओवर में बोल्ड कर हिसाब चुकता कर लिया।

    नारायण के आउट होने के बाद शुभमन गिल (47) और नितीश राणा (22) ने केकेआर की पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आंद्रे रसल ने तीन छक्कों की मदद से तेज तर्रार 24 रन बनाए, लेकिन वे भी अंत तक नहीं टिक पाए। कप्तान दिनेश कार्तिक (01) कुछ खास किए बिना ही आउट हो गए। केकेआर को अंत में इयोन मोर्गन ने टीम का स्कोर 174 तक पहुंचा दिया। मॉर्गन ने 23 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। इसके अलावा, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट, टॉम करन और राहुल तेवतिया ने एक – एक विकेट लिया।

    175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन के स्कोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ (3) को पैट कमिन्स ने चलता कर दिया। इसके बाद राजस्थान को 30 रन के स्कोर पर दूसरा झटका संजू सैमसन (8) के रूप में शिवम मावी ने दिया और लगातार विकेट गिरते चले गए। राजस्थान की टीम 39 रन पर तीसरा, 41 रन पर चौथा, 32 पर पांचवा, 66 पर छठवां, 81 रन पर सातवां और 88 रन पर आठवां विकेट गिरने के कारण 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। राजस्थान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। राजस्थान के टॉम करन ने सबसे अधिक नाबाद 54 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर (21) और राहुल तेवतिया (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कोलकाता के मावी ने बटलर और सैमसन का अहम विकेट लिया। वहीं, नागरकोटी ने रॉबिन उथप्पा (2) और रियान पराग (1) को आउट किया। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती को 2, पैट कमिंस, सुनील नरेन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

    Share:

    सीबीडीटी ने 33.54 लाख करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ रुपये किया रिफंड : आयकर विभाग

    Thu Oct 1 , 2020
    नई दिल्‍ली। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 29 सितम्‍बर, 2020 तक पिछले छह महीनों के दौरान 33.54 लाख करदाताओं को 1,18,324 करोड़ रुपये रिफंड किए हैं। इसमें व्‍यक्तिगत आयकर श्रेणी में 31.75 लाख करदाताओं को 32,230 करोड़ रुपये जारी किए गए जबकि 1.78 लाख करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपये कंपनी कर मद में जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved