दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 (Indian Premier League (IPL) 2021)के दूसरे चरण (second phase ) के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ 20 रनों से मिली हार से निराश मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सर फोड़ा।
मैच के बाद पोलार्ड ने कहा,”20 रनों से हारने का मतलब है कि आपने अतिरिक्त रन लुटाए। पिच अच्छी थी और हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरूआती विकेट निकाले लेकिन हमें इस लय को बरकरार रखना चाहिए था।”
पोलार्ड ने कहा,”सीएसके ने 150 से ज्यादा का स्कोर किया लेकिन हम लोग एक बल्लेबाजी टीम होने के बावजूद लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके। तीन विकेट गंवाना हमारे लिए खतरनाक साबित हुआ। हालात को देखते हुए सौरभ तिवारी ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैच को गंवाना निराशाजनक रहा।”
उन्होंने कहा, “ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की। टी20 प्रारूप में अगर एक भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह आपको चोट पहुंचा सकता है। हमने गेंदबाजी से अंत अच्छा नहीं किया।”
इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुश हैं कि उनकी टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। उन्होंने गायकवाड़ की उनकी शानदार पारी के लिए सराहना की जिससे टीम संतोषजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
धोनी ने कहा, “30 रन पर चार विकेट विकेट गंवाने के बाद आप सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो ने उम्मीद से ज्यादा दिया। हमने 140 रन सोचे थे लेकिन 160 के करीब पहुंचना शानदार रहा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved