• img-fluid

    IPL: रोमांचक मैच में हैदराबाद ने RCB को 4 रनों से हराया

  • October 07, 2021

    अबूधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का 52वां मुकाबला रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन और जेसन राय की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैंगलोर की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। 4 रन से हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की।

    टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कप्तान विराट कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। सिद्धार्थ कौल ने डैन क्रिस्टियन को महज 1 रन पर विलियमसन से हाथों कैच करवा टीम को दूसरी कामयाबी दिलाई। केएस भरत 12 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर विकेट के पीछे साहा को कैच दे बैठ। टाप फार्म में चल रहे मैक्सवेल को 40 रन के स्कोर पर विलियमसन ने एक शानदार थ्रो पर रन आउट कर वापस जाने पर मजबूर किया।


    राशिद खान ने 41 रन पर बल्लेबाज कर रहे देवदत्त को बाउंड्री पर अब्दुल समद के हाथों कैच करवा टीम को पांचवीं कामयाबी दिलाई। शाहबाज ने आने के साथ ही कुछ अच्छे शाट लगाए लेकिन जेसन होल्डर ने 14 रन के स्कोर पर विलियमसन के हाथों कैच करवाया। आखिरी ओवर में बैंगलोर की टीम को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी लेकिन अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने महज 8 रन ही बनाने दिया।

    पूरे मैच रोमांचक रहा। मैच कभी भी किसी एक टीम के पक्ष में नहीं मुड़ा। हैदराबाद की गेंदबाजी अच्छी रही। सभी गेंदबाज सफल और किफायती रहे। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 25 रन देकर एक, जेसन होल्डर ने चार ओवर में 27 रन देकर एक, सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 24 रन देकर एक, उमरान मलिक ने चार ओवर में 21 रन देकर एक और राशिद खान ने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। हैदराबाद के कप्तान विलियमसन को 31 रन की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार दिया गया। इस हार के साथ बेंगलुरु की टॉप दो में ग्रुप चरण अभियान समाप्त करने की उम्मीद को झटका लगा है। बेंगलुरु के पास अब एक मैच ही बचा है और इसमें जीत के साथ वह अधिकतम 18 अंक तक पहुंच सकता है।

    Share:

    मप्र में कोरोना के 16 नये मामले, 17 स्वस्थ हुए

    Thu Oct 7 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 596 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved