• img-fluid

    IPL Highlights: 13 गेंद 43 रन… बटलर का शतक, राजस्थान ने KKR से छीनी जीत, प्लेऑफ खेलना तय

  • April 17, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल 2024 (ipl 2024)में मंगलवार को गजब (Amazing)मुकाबला हुआ। लीग में पहली बार एक ही मैच में दो शतक (two centuries)लगे। पहले शतक ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)को विशाल स्कोर दिया तो दूसरे शतक ने राजस्थान रॉयल्स को असंभव सी जीत दिलाई। जॉस बटलर मैच के हीरो रहे, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को तब जीत दिला दी जब वह 223 रन के जवाब में 121 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस जीत से प्लेऑफ की दिशा में काफी आगे बढ़ गई है। आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक हासिल कर लिए हैं।

    कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 109 रन की पारी खेली। यह सुनील नरेन का आईपीएल में पहला शतक है।


    राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। आरआर ने आठवें ओवर में एक समय 2 विकेट पर 97 रन बना लिए थे। तब वह जीत की ओर आसानी से बढ़ती नजर आ रही थी। लेकिन केकेआर ने अगले 24 रन के भीतर राजस्थान के 4 विकेट झटक लिए। इस तरह राजस्थान का स्कोर 2 विकेट पर 97 रन से 6 विकेट पर 121 रन हो गया।

    राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी बात यह रही कि जॉस बटलर क्रीज पर तब भी जमे रहे, जब एक छोर से विकेटों का पतझड़ आया। जब जल्दी-जल्दी विकेट गिरे तो बटलर ने अपना खेल धीमा कर लिया। उन्होंने रोवमन पॉवेल के साथ इस दौरान 57 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की रेस में बनाए रखा।

    बटलर ने अकेले थामा मोर्चा

    रोवमन पॉवेल (26) जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 16।5 ओवर में 178 रन था। इसके बाद बटलर ने अकेले ही मोर्चा थाम लिया। टीम को जीत के लिए 18 गेंद पर 46 रन की जरूरत थी। बटलर ने इनमें से 40 रन खुद बनाए। 6 रन एक्स्ट्रा (वाइड) से आए। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 46 में से 43 रन तो महज 13 गेंद पर ही बना लिए थे।

    आवेश को बैटिंग ही नहीं दी

    जॉस बटलर ने ट्रेंट बोल्ट के साथ 8 और आवेश खान के साथ 38 रन की साझेदारी की। इस दौरान ना तो बोल्ट और ना ही आवेश ने कोई रन बनाया। बोल्ट ने सिर्फ एक गेंद खेली। जबकि बोल्ट तो स्ट्राइए एंड पर आए ही नहीं। बटलर आखिरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखते रहे और टीम को मैच जिताकर ही लौटे।

    पॉइंट टेबल में टॉप पर राजस्थान

    राजस्थान रॉयल्स आईपीएल पॉइंट टेबल में 7 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है। उसके 12 अंक हो चुके हैं। उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। प्लेऑफ खेलने के लिए उसे अपने बाकी बचे 7 लीग मैच में से सिर्फ 2 जीतने होंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 8-8 अंक लेकर टॉप-4 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

    विराट की आरसीबी आखिरी स्थान पर

    लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के 6-6 अंक हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की टीम ने टूर्नामेंट में सबसे कम मैच जीते हैं। विराट कोहली की टीम आरसीबी 7 मैच के बाद 2 अंक ही हासिल कर चुकी है और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है। पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की हालत भी खराब है। ये तीनों टीमें अपने 6-6 मैचों में से सिर्फ 2-2 जीत पाई हैं।

    Share:

    पश्चिम से चल रही हवा यूपी और देश में लाएगी बदलावः अखिलेश यादव

    Wed Apr 17 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Samajwadi Party supremo Akhilesh Yadav) बुधवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे हैं। यहां कौशांबी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में दोनों नेताओं ने आइएनडीआइए गठबंधन (INDIA ALLIANCE) की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा (Congress candidate Dolly Sharma) के समर्थन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved