img-fluid

IPL first qualifier: चेन्नई नौवीं बार फाइनल में, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 4 विकेट से हराया

October 11, 2021

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 (Indian Premier League (IPL) 2021) के पहले क्वालीफायर (IPL first qualifier) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से हरा दिया। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र छह गेंदों पर नाबाद 18 रन की विस्फोटक पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाकर नौंवीं बार आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंचाया।

दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60), कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 ) और शिमरॉन हेत्माएर (37) की आतिशी पारियों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन चेन्नई ने रोबिन उथप्पा (63), रुतुराज गायकवाड (70) और धोनी (नाबाद 18) की बेहतरीन पारियों से 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया और टीम फ़ाइनल में पहुंच गयी।


दुबई इंटरनेशनल में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाये। पारी की तेज-तर्रार शुरुआत करते हुए ओपनर पृथ्वी शॉ (60) ने शानदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि, दूसरी छोर के बल्लेबाज जैसे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ज्यादा योगदान नहीं दे सके। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर ने स्कोर बढ़ाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। हेटमायर ने 24 गेंदों में 37 रन बनाये। कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ते हुए 35 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये। उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

जवाब में चेन्नई ने ठोस शुरुआत की। ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर फॉर्म में नजर आये और खुलकर बल्लेबाजी की। ऋतुराज ने 50 गेंदों में 70 रन बनाये। हालांकि उनका साथ देने उतरे फाफ डुप्लेसी सस्ते में आउट हो गये, लेकिन रॉबिन उथप्पा ने ऋतुराज का पूरा साथ दिया और 44 गेंदों में 63 रन बनाये। धोनी का एक्सपेरिमेंट असफल रहा, जब ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे शार्दूल ठाकुर बिना खाता खोल पैवेलियन लौट गये और उसके बाद आये अंबाती रायुडू भी 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये। मोइन अली ने जरुरी कुछ शॉट दिखाये, लेकिन 16 रनों से स्कोर पर कैच आउट हो गये। इसके बाद कप्तान धोनी ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और सिर्फ 6 गेंदों में 18 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। धोनी ने अंतिम गेंद में चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली की ओर से टॉम करन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये।

कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मुकाबले में टॉस बड़ी भूमिका निभाई। ये जीत दर्ज कर चेन्नई सीधे फाइनल में पहुंच गई है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।

Share:

प्रस्तावित e-commerce rules में संबद्ध विक्रेता का जारी रहना जरूरी: CAIT

Mon Oct 11 , 2021
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत प्रस्तावित ई-कॉमर्स नियमों (Proposed e-commerce rules under Consumer Protection Act) में ‘संबद्ध इकाई’ शब्द को जारी रखने का आग्रह वाणिज्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल से किया है। कैट ने रविवार को पीयूष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved