दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एरॉन फिंच अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. लेकिन शनिवार को एरॉन फिंच ड्रेसिंग रूम में ई सिगरेट पिते हुए कैमरा में कैद हो गए. एरॉन फिंच की यह हरकत कैद होने का बाद सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर ले लिया है.
फिंच के ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीने की बात सामने आने के बाद उन पर क्या एक्शन होगा इसके बारे में तो अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर सिगरेट पीने के खिलाफ आईपीएल के नियमों पर सवाल खड़े जरूर हो रहे हैं.
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जिस वक्त आरसीबी की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त कैमरा टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ गया. फिंच की सिगरेट पीने की हरकर कैमरा में कैद हो गई और तुरंत उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. फिंच ने हालांकि कैमरा देखते ही सिगरेट को छुपाने की कोशिश जरूर की.
Aron Finch vaping in dressing room. #Dream11IPL2020 #Dream11Team #rcb #RCBvsRR #bcci #iplindubai @BCCI Is this allowed during match? Also is it only Finch or others also enjoyed vaping in dressing room? Nation wants to know! pic.twitter.com/FsEed8OBue
— AJ (@ajayshankarkhar) October 17, 2020
एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिंच को लेकर सवाल खड़ा किया है. इस यूजर का कहना है कि क्या आईपीएल में मैच के दौरान ऐसा काम करने की अनुमति है?इस हरकत की वजह से पहले से ही खराब फॉर्म में चल रहे फिंच की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है. अब तक इस सीजन मे 9 मैच खेलते हुए सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved