img-fluid

IPL का फाइनल अहमदाबाद और कोलकाता में होंगे प्लेऑफ, महिला T20 चैलेंज का शेड्यूल भी घोषित

May 04, 2022

-महिला टी20 का फाइनल 28 मई को पुणे में

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले (IPL 2022 playoffs and final matches) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने महिलाओं के टी20 चैलेंज प्रतियोगिता (Women’s T20 Challenge Competition) के आयोजन की घोषणा करते हुए उसका शेड्यूल भी घोषित कर दिया है।


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को आईपीएल प्लेऑफ चरण के कार्यक्रम और स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि क्वालिफायर-2 का मैच भी 27 मई को अहमदाबाद में ही होगा। वहीं एलिमिनेटर और क्वालिफायर-1 के मुकाबले 24 और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होंगे।

बीसीसीआई सचिव ने महिलाओं के टी20 चैलेंज प्रतियोगिता के आयोजन की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि महिला टी20 चैलेंज की मेजबानी पुणे करेगा और इसका खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। जय शाह ने बताया कि महिलाओं का टी20 चैलेंज इस साल दोबारा खेला जाएगा और पुणे इस टूर्नामेंट के संस्करण की मेजबानी करेगा। मैचों की तारीख 23 मई, 24 मई और 26 मई है, जबकि 28 मई को फाइनल मैच होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

IPL: धवन-राजपक्षे के बाद लिविंगस्टोन का धमाल, पंजाब ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

Wed May 4 , 2022
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब की इस जीत में कगिसो रबाड़ा ने गेंद से कमाल दिखाया तो वहीं धवन-राजपक्षे और लिविंगस्टोन ने बल्ले से कोहराम मचाया। लिविंगस्टोन ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved