img-fluid

आईपीएल के फाइनल में दिल्ली और मुंबई के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद : सुरेश रैना

November 09, 2020

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोमवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

रैना ने ट्वीट किया, “फाइनल में प्रवेश के लिए दिल्ली कैपिटल्स को बहुत-बहुत बधाई। उसी ईमानदारी, समर्पण और हिम्मत के साथ खेलते रहें। मुंबई के साथ एक रोमांचक फाइनल की प्रतीक्षा कर रहा हूं। दोनों टीमों के साथ मेरी शुभकामनाएं।”

बता दें कि आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। टीम अब अपने पहले आईपीएल खिताब की उम्मीद में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जो अब तक चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है।

हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बेहतरीन 78 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर,राशिद खान और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 67 रन बनाए,जबकि दिल्ली की तरफ से कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ताकि कड़ाके की सर्दी में न हो जरूरतमंदों की मौत

Mon Nov 9 , 2020
– योगेश सोनी देश व दुनिया में राजनीतिक समीकरणों के बदलने के साथ मौसम भी बदल रहा है। हमारी विशेषता यह है कि हम किसी भी घटना व बदलते परिवेश के लिए हर वक्त तैयार रहते है लेकिन हमें इस बात के लिए भी तैयार रहना होगा कि इसबार सर्दी से किसी जरूरतमंद की जान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved