img-fluid

IPLः धोनी बोले-बल्लेबाजी चिंता का विषय, इसमें कुछ करना होगा

October 11, 2020

दुबई।  चेन्नई सुपर किंग्स  के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग  मैच में मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है जिसके बारे में कुछ करने की जरूरत है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने अंतिम चार ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की जिसमें टीम ने काफी रन लुटा दिए। इससे बैंगलोर की टीम चार विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाने में सफल रही।

धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो अंतिम चार ओवर खराब रहे, हमें इसमें अच्छा करने की जरूरत थी। हम शुरू में रन लुटा रहे हैं या फिर अंतिम चार ओवर में। काफी कमियां हैं। मुझे लगता है कि हमें संयोजन पर देखना होगा। लेकिन हमारी मुख्य चिंता बल्लेबाजी विभाग ही रहेगा।’

टीम की बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है और आज यह साफ हो गया। हमें इसके बारे में कुछ करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें दूसरी तरह से खेलना चाहिए, भले ही आप आउट हो जाओ, लेकिन बड़े शॉट खेलो। हम आगामी मैचों में ऐसा कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह इस पर भी निर्भर करता है कि टूर्नामेंट में अब तक आपने कैसा प्रदर्शन किया है। हमारी बल्लेबाजी में छठे ओवर के बाद से ही आक्रामकता की थोड़ी कमी दिखी है। आगामी मैचों में हम ज्यादा प्रभावी होने की कोशिश करेंगे।’ धोनी ने कहा, ‘मैंने हमेशा खिलाड़ियों को मौजूदा मैच पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा है क्योंकि जब आप पिछले मैचों के नतीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हो तो इससे आप खुद पर दबाव बना लेते हो।’

Share:

किम का दावा, मेरे देश में नहीं है कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित

Sun Oct 11 , 2020
सियोल । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। वहीं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक सैन्य परेड में दर्शकों को बताया कि वे इस बात के आभारी हैं कि उत्तर कोरिया में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved