अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 55वां मैच सोमवार की रात दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दिल्ली 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि आरसीबी 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमें प्लेआफ में पहुंच गई है। पहले क्वालिफायर मैच के लिए पहले स्थान पर मुम्बई और दूसरे पर पहुंची दिल्ली ने जगह बनाई है, जबकि रन रेट अच्छा होने के कारण आरसीबी भी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही। अब चौथी क्वालिफाय करने वाली टीम कौन सी होगी, इसका फैसला मंगलवार को होने वाले मैच के बाद होगा। हैदराबाद की टीम मुम्बई से यह मुकाबला अच्छे रन रेट से जीतती है, कोलकाता अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो जाएगी और अगर मुम्बई यह मैच जीतेगी तो हैदराबाद का आईपीएल का सफर समाप्त हो जाएगा।
इससे पहले दिल्ली ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 25 रन के स्कोर पर पहला झटका पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लगा। जोश फिलिप 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने कप्तान विराट कोहली के साथ 57 रन की साझेदारी की, लेकिन कोहली 24 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पडिक्कल भी अर्थशतक बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
इसके बाद क्रिस मारिस बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। एक छोर पर एबी डिविलियर्स ताबड़तोड़ रन बनाते रहे, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए। शिवम दुबे ने कुछ देर डीबी का साथ दिया और उन्होंने 11 गेंदों पर दो चौकों एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए, लेकिन किसगो रवाड़ा ने उन्हें रहाणे के हाथ कैच कराकर पवैलियन लौटा दिया। डिबिलियर्स भी 21 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से एनरिच नोर्त्जे ने तीन विकेट, कसिगो रबाड़ा ने दो विकेट और आर. अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया।
153 लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाह दूसरे ओवर में ही नौ रन बनाकर 19 के स्कोर पर पवैलियन लौट आए। इसके बाद शिखर धवन ने अजिंक्य रहाणे के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में शिखर धवन 41 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी सात रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे भी 46 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवैलियन लौट गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया। इसके बाद रिषभ पंत और मार्कस स्टोयनिस ने अपनी टीम को 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत दिला दी। दिल्ली ने यह मैच छह विकेट से जीता।
आरसीबी की तरफ से शहबाज अहमद को दो तथा मोहम्मद सिराज व वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिले। दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। दिल्ली की 14 मैचों में यह आठवीं जीत है और 16 अंकों के साथ वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी को 14 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। हालांकि, रन रेट अच्छा होने के कारण आरसीबी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही। प्लेआफ की चौथी टीम को कौन-सी होगी, इसका फैसला मंगलवार को मुम्बई-हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के बाद होगा। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की दिशा तय करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved