दुबई। आईपीएल 202 का 19वां मैच सोमवार की रात दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया। इस मौच में मार्कस स्टॉयनिस के नाबाद 53 और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के 42 रनों की ताबड़तोड़ पारियों और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने आरसीबी को 59 रन से बड़ी जीत दर्ज की और अंक तालिका में टाप पर पहुंच गई। आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन विराट कोहली की आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। दिल्ली की पांच मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं, बेंगलुरु को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाह और शिखर धवन ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े।इसके बाद मोहम्मद सिराज ने पृथ्वी को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवैलियन लौटाया। पृथ्वी ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। फिर शिखर धवन को इसुरु उदाना ने मोईन अली के हाथों कैच कराया। शिखर ने 28 गेंदों तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर (11) 90 रन के स्कोर पर मोईन अली के शिकार बने। पंत और स्टॉयनिस ने चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 89 रन की मजबूत साझेदारी कर दिल्ली को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बेंगलुरु के मोहम्मद सिराज को 2 जबकि इसुरु उडाना और मोइन अली को 1-1 विकेट मिला।
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 3 विकेट पावर-प्ले में ही गंवा दिए। कप्तान विराट कोहली को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सके। विराट ने 39 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से अपनी टीम में सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। विराट पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 94 के स्कोर पर आउट हुए और उनके आउट होने के साथ ही बेंगलुरु का संघर्ष भी समाप्त हो गया। ओपनर देवदत्त पडिक्कल (4) और एरॉन फिंच (13) कुछ खास नहीं कर सके। पडिक्कल को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। इसके बाद एरॉन फिंच भी अक्षर पटेल की बॉल पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। इसके बाद एबी डिविलियर्स 9 रन बनाकर एनरिच नोर्तजे की बॉल पर आउट हुए। मोईन अली 11, वाशिंगटन सुंदर 17 और शिवम दुबे 11 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से रबाड़ा ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट, जबकि अश्विन ने 26 रन पर एक विकेट, एनरिच नोर्त्जे ने 22 रन पर दो विकेट और अक्षर पटेल ने 18 रन पर दो विकेट लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved