• img-fluid

    आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन्स को 4 विकेट से हराया

  • October 03, 2021

    शारजाह। आईपीएल 2021 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (defending champion Mumbai Indians) को 4 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 130 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम के टॉप तीन बल्लेबाज शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और स्टीव स्मिथ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान ऋषभ पंत ने 22 गेंदों में 26 रन बनाये, लेकिन वो भी लंबी पारी नहीं खेल सके। लेकिन श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली और टीम को जीत दिलाई। श्रेयस ने 33 गेंदों में 33 नाबाद रन बनाये।


    शारजाह में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम दिल्ली के गेंदबाजों के सामने कभी भी खुलकर नहीं खेल पाई। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा 33 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 19 रनों की अहम पारी खेली। चैंपियन टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन बना पाई। दिल्ली की ओर से आवेश खान और अक्षर पटेल की जोड़ी ने मुंबई के स्टार बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन और एनरिक नॉर्खिया ने भी 1-1 विकेट झटके।

    दिल्ली ने मुंबई को 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन पर रोकने के बाद 19.1 ओवर में छह विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के शीर्ष बल्लेबाजों ने शारजाह की मुश्किल पिच पर हड़बड़ाहट दिखाई और अपने विकेट गंवाए। शिखर धवन सात गेंदों में एक छक्के के सहारे आठ रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि उनके जोडीदार पृथ्वी शॉ सात गेंदों में छह रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर पगबाधा हो गए। स्टीवन स्मिथ को नाथन कॉल्टर नाइल ने नौ रन पर पैरों के पीछे से बोल्ड कर दिया। स्मिथ टीम के 30 के स्कोर पर आउट हुए।

    पंत और अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। खतरनाक तरीके से खेल रहे पंत ने अपने 26 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया लेकिन ऑफ स्पिनर जयंत यादव पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए। अक्षर पटेल नौ रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पगबाधा हुए। शिमरॉन हेत्माएर ने आठ गेंदों पर दो चौकों के सहारे 15 रन बनाये लेकिन हेत्माएर का 93 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने शिकार कर लिया। इस समय दिल्ली की पारी संकट में नजर आ रही थी लेकिन एक छोर पर अय्यर मौजूद थे।

    अय्यर को अश्विन के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 39 रन जोड़कर दिल्ली के खेमे में ख़ुशी का संचार कर दिया। अश्विन ने आखिरी ओवर में क्रुणाल की पहली गेंद पर जोरदार छक्का जमाकर मैच समाप्त कर दिया। दिल्ली की 12 मैचों में यह नौंवीं जीत है और वह 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी तरह मुंबई की 12 मैचों में यह सातवीं हार है और वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। मुंबई को अब प्लेऑफ में जाने के लिए शेष दो मैच जीतने होंगे, दूसरी टीमों के परिणामों को भी देखना होगा और अपने रन रेट में भी सुधार करना होगा।

    Share:

    आईपीएलः राजस्थान 18वें ओवर में बनाये 190 रन, सीएसके को हराया

    Sun Oct 3 , 2021
    दुबई। आईपीएल (IPL) के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 190 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 17.3 ओवरों में ही सिर्फ 3 विकेट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved