नई दिल्ली। इस साल आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होने जा रहा है। बीसीसीआई इसकी घोषणा कर चुकी है, लेकिन यूएई में बढ़ रहे कोरोना के मामले बीसीसीआई के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। इसी लिए अब तक आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है।
बीसीसीआई की घोषणा के अनुसार, आईपीएल में इस बार 60 मैच होंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैप्टिल्स सहित आईपीएल की अधिकांश टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। इन सभी टीमों के खिलाड़ी 7 दिन के क्वारैंटाइन हैं। टीमों को उम्मीद थी कि 20 अगस्त तक शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, यूएई में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है। यूएई में अभी तक 68,020 कोरोना के मामले आ चुके हैं। वहीं 378 लोगों की जान भी जा चुकी है। वहां की सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बाहर से आ रहे यात्रियों की कड़ाई से जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved