img-fluid

IPL: RR vs DC मैच में नो-बॉल को लेकर विवाद, ऋषभ पंत ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां

April 23, 2022

मुंबई। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (against Rajasthan Royals) विवादस्पद मुकाबले में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला अंतिम ओवर में नो-बॉल (No-ball in the last over) को लेकर विवादों में रहा। कप्तान ऋषभ पंत (Captain Rishabh Pant) ने भी खेल भावना की जमकर धज्जियां उड़ाई और अपने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने तक के लिए कह दिया। पंत के इस फैसले की हर जगह आलोचना हो रही है साथ ही उस नो बॉल पर भी विवाद खड़ा हो गया। हालांकि अब पंत ने उस पर सफाई दी है और कहा कि तीसरे अंपायर को या किसी को भी उस नो गेंद को चेक करना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।


पंत ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन पॉवेल ने कहीं ना कहीं मैच को हमारे पक्ष में ला दिया था। तीसरे अंपायर को या किसी को भी उस नो गेंद को चेक करना चाहिए था लेकिन यह मेरे कंट्रोल में नहीं है तो मैं कुछ नहीं कर सकता। ऐसा होना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम और ज़्यादा बढ़िया गेंदबाजी कर सकते थे लेकिन यह इस खेल का एक हिस्सा है। मैं अपने खिलाड़ियों से कहूंगा कि ज़्यादा ना सोंचे और अगले मैच की तैयार करें।’

दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रनों की दरकार थी। रोवमैन पॉवेल ने मेकॉय की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़ मैच में रोमांच भर दिया। तीसरी गेंद मेकॉय यॉर्कर डालना चाहते थे, मगर वह फुलटॉस पड़ गई और पॉवेल ने इस पर भी लंबा छक्का जड़ दिया। यह गेंद कमर के आस-पास थी, मगर लेग अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया।

इसके बाद ऋषभ पंत समेत दिल्ली कैपिटल्स का पूरा खेमा नो बॉल की मांग करने लगा। जब अंपायर ने उनकी एक ना सुनी तो पंत ने अपना आपा खो दिया और खेल भावना की धज्जियां उड़ते हुए अपने बल्लेबाजों को पवेलियन आने को कहा। हालांकि कोई बल्लेबाज मैदान छोड़कर नहीं गया मगर पंत के इस रवैये की हर कोई आलोचना कर रहा है और इसे खेल भावना के विपरीत बता रहा है।

Share:

यूक्रेन के मिसाइल हमले से युद्धपोत हुआ तबाह, मैरियूपोल में मिली 200 कब्रें

Sat Apr 23 , 2022
मैरियूपोल/कीव। काला सागर (Black Sea) में करीब एक सप्ताह पहले डूबे रूसी युद्धपोत (Russian battleship) मोस्कवा (Moskva) को लेकर रूस ने अब मान लिया है कि यह पोत यूक्रेन के मिसाइल हमले (Ukrainian missile attack) से तबाह होकर डूबा था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि नष्ट हुए इस युद्धपोत में उसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved