• img-fluid

    IPL: क्रिस गेल हॉस्पिटल में भर्ती, किंग्स इलेवन संकट में, कॉटरेल भी टीम से बाहर

  • October 11, 2020


    नई दिल्‍ली। केएल राहुल की अगुआई वाली किंग्‍स इलेवन पंजाब आईपीएल के इस सीजन में खराब दौर से गुजर रही है और उस पर लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच पंजाब के स्‍टार खिलाड़ी शेल्‍डन कॉटरेल टीम से बाहर हो गए। वह अगले मैच में भी टीम से बाहर ही रहेंगे। वहीं अब टीम क्रिस गेल को लेकर चिंता में है। दरअसल यूनिवर्स बॉस गेल हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उन्‍होंने खुद ही तस्‍वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी।

    दरअसल टीम को संकट से बाहर निकालने के लिए गेल ही पंजाब की आखिरी उम्‍मीद हैं और पिछले मैच में भी माना जा रहा था कि उन्‍हें टीम में मौका दिया जाएगा, मगर वह मैदान पर नहीं उतर पाए और कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को 2 रन से मात दे दी। फैंस भी हैरान थे कि आखिर गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं दी गई। बाद में टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने गेल के इस मैच में न खेलने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि गेल का इस मैच में खेलना तय था, लेकिन वो पिछले दो दिनों से बीमार हैं। उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गया है।

    इसके बाद गेल ने हॉस्पिटल की अपनी एक तस्‍वीर शेयर करके बताया कि वो बीमार हैं। उन्‍होंने फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा कि मैं आपको कह सकता हूं। मैं कभी बिना लड़े पीछे नहीं हटूंगा। मैं यूनिवर्स बॉस हूं। यह कभी नहीं बदल सकता। आप मुझसे सीख सकते हैं, मगर मैं कंरू, यह सब कुछ आपको फॉलो नहीं करना चाहिए। मेरा स्‍टाइल मत भूलना। किंग्‍स इलेवन पंजाब अभी तक खेले अपने 7 मैचों में से कुल 6 हार चुकी है और अब उसके लिए आगे का सफर मुश्किल होता हुआ नजर आ रहा है।

    Share:

    हम बीच के ओवरों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं : फ्लेमिंग

    Sun Oct 11 , 2020
    दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 37 रनों से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम बीच के ओवरों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रही है। फ्लेमिंग ने मैच के बाद आयोजित वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर हमें अपने दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved