नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस टीम भी यूएई पहुंच गई हैं। इससे पहले गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम गुरुवार को यूएई पहुंची थी।
इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। यूएई पहुंचने वाली सभी खिलाड़ी और स्टाफ 7 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे। इस दौरान तीन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सभी को बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री मिलेगी। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा।
बीसीसीआई ने कहा है कि खिलाड़ी भूलकर भी बायो-सिक्योर माहौल के नियम को न तोड़ें। उल्लंघन करने वाले को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। छठे और सातवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे वापस बायो-सिक्योर माहौल में लौट सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved