img-fluid

IPL: SRH की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस भी हुई दिलचस्प

  • April 13, 2025

    नई दिल्ली। पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad.- SRH) ने हैरतअंगेज चेज के साथ जीत के ट्रैक पर वापसी की है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ टीम ने 246 रनों का विशाल टारगेट चेज किया। इस जीत के साथ हैदराबाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी नहीं रह गई है। वह 10वें से 8वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं एसआरएच की इस जीत के बाद 5-5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स बॉटम-2 में है। सीएसके सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। सीजन का दूसरा मैच हारने वाली पंजाब किंग्स 6ठे नंबर पर है।

    सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन 6 मैच खेले हैं। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत मिली थी, मगर इसके बाद टीम ने लगातार चार मैच गंवाए थे। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने जीत दर्ज की है। हैदराबाद की नजरें अब इस जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी।


    आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों की बात करें तो, विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर है। दिल्ली टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है। टीम 4 में से 4 मैच जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं उनके साथ टॉप-4 में गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स है।

     

    कैसा रहा SRH vs PBKS मैच?
    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बोर्ड पर लगाए। अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी पर अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ पानी फेरा। 246 रनों की चेज में हैदराबाद के इस सलामी बल्लेबाज ने हैरतअंगेज शतक जड़ते हुए 141 रनों की पारी खेली। अभिषेक ने पहले विकेट के लिए ट्रैविस हेड के साथ 12.2 ओवर में 171 रन जोड़े। अभिषेक को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    ऑरेंज कैप की रेस में कोहली-राहुल से आगे निकले अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर टॉप-5 में
    सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। आईपीएल 2025 के 27वें मैच में बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 141 रनों की पारी खेल हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 246 रनों का टारगेट दिया था, जिसे एसआरएच की टीम ने 18.3 ओवर में 8 विकेट रहते चेज किया। अभिषेक शर्मा ने अपनी इस धुआंधार पारी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-15 खिलाड़ियों में एक झटके में जगह बनाई है।

    अभिषेक शर्मा के लिए इस मैच से पहले यह सीजन कुछ खास नहीं रहा था। मगर पंजाब के खिलाफ 141 रनों की पारी खेल वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अभिषेक इस रेस में अब विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों से आगे हैं। वहीं इसी मैच में 82 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अय्यर के खाते में अब 5 मैचों में 250 रन हो गए हैं।

    ऑरेंज कैप फिलहाल लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकोलस पूरन के सिर पर है, जिन्होंने सर्वाधिक 349 रन बनाए हैं। उनके अलावा गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 300 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

    बात पर्पल कैप की करें तो इस सीजन सर्वाधिक 12 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहम पहले पायदान पर बने हुए हैं। हालांकि भारतीय गेंदबाज लगातार उन्हें टक्कर दे रहे हैं। शार्दुल ठाकुर 11 विकेट के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में मौजूद हैं।

     

    Share:

    अमेरिका-ईरान ने न्यूक्लियर डील पर की पहली मुलाकात, अगले सप्ताह ओमान में फिर करेंगे बैठक

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) और ईरान (Iran) के बीच हुई हाई लेवल (High Level) बातचीत को व्हाइट हाउस (White House) ने न्यूक्लियर डील की समाधान की दिशा में “एक कदम आगे” बताया है. इस बातचीत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से उनके स्पेशल डिप्लोमैट स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved