• img-fluid

    गांव में किराये का मकान लेकर खिला रहे थे IPL का सट्टा

  • October 04, 2021

    • शहपुरा के बिलपठार गांव में पुलिस की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

    जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सटोरियें पुलिस को चकमा देने के लिये शहर को छोड़कर गांव में किराये के मकान से अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है। जिसकी वानगी बीती रात शहपुरा क्षेत्रातंर्गत बिलपठार गांव में देखने को मिली। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को आइपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े 6 हजार रुपये की नगदी, 8 मोबाईल व एक क्रेटा कार और एलईडी टीव्ही सहित लाखों रुपये के हिसाब-किताब का लेखा जोखा बरामद किया है।


    पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना शहपुरा अन्तर्गत ग्राम बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह राजपूत के मकान में कुछ लोग आईपीएल मैच पर रूपयों का दाव लगवाकर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों केा अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एंव थाना शहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बिलपठार में दबिस दी गई। जहां ग्राम बिलपठार में राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह निवासी बिलपठार के घर में तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम राहुल श्रीवास्तव उम्र 37 वर्ष निवासी गोलबजार महिला गृह उद्योग के पास थाना लार्डगंज, स्थाई पता गौतम जी की मढिय़ा गढ़ा, अभिषेक साहू उम्र 37 वर्ष निवासी परिजात बिल्डिंग कोतवाली, राजा उर्फ रावेन्द्र सिहं राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी बिलपठार शहपुरा के रहने वाले बताये।

    किराये पर लिया था मकान, कार से पहुंचते थे सटोरिये
    पुलिस ने बताया कि राहुल श्रीवास्तव ने राजा उर्फ रावेन्द्र सिंह राजपूत के मकान को किराये पर लिया हुआ था। जो दौरान कार्यवाही के आरोपी राहुल के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल, 4 नग कीपैड मोबाइल, 3 नग सट्टा पट्टी जिसमें केकेआर (कोलकाता) वर्सिस सनराईज हैदराबाद की 3 नग सट्टा पट्टी, नगद 6 हजार 480 रूपये, अभिषेक साहू के कब्जे से एक क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 5056 एक मोबाइल 1 प्लस, 4 क्रेडिट कार्ड, राहुल उर्फ रावेन्द्र सिंह के कब्जे से 2 नग मोबाइल एक एलईडी टीव्ही, 1 सैटअप बाक्स, लाखों का हिसाब किताब सट्टा का जप्त किया गया है। पुलिस मुख्य सटोरिये वरुण सोनकर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

    Share:

    शराब के लिये रुपये न देने पर युवकों पर डंडे से हमला

    Mon Oct 4 , 2021
    गढ़ा पिसनहारी की मढिय़ा में वारदात, थाने में हंगामा जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्रातंर्गत पिसनहारी की मढिय़ा में चार तत्वो ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करते हुए उन पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे दोनों युवकों के हाथ पैर व सिर पर गंभीर चोटे आई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved