- रोजाना पुलिस गिरफ्त में आ रहे सटोरिये, दुबई से जुड़ रहे तार
जबलपुर। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में करोड़ों अरबों रुपये का सट्टा रोजाना हो रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जब पुलिस के हत्थे एक दो सटोरिये न लग रहे हो। शहर के हर कोने में उक्त गोरखधंधा पनप रहा है, जहां गुर्गे अपने आकाओं के कहने पर मोबाईल व अन्य माध्यमों से आईपीएल के मैच की हर गेंद पर दांव लगा रहे है। वहीं सूत्रों की माने आईपीएल सट्टे के तार दुबई से जुड़े हुए है, जहां मुख्य सटोरिया सतीश का नाम चर्चाओं में है, जिसमें हवाले की रकम से लेनदेन किया जा रहा है। बीती रात जहां मदनमहल पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा, जिसके बाद कड़ी-कड़ी अन्य सरगनाओं से जुड़ती गई तो वहीं बीती संजीवनी नगर पुलिस ने भी एक सटोरियां को सट्टा खिलाते हुए दबोचा है, जिसके पास से 8 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई है।
संजीवनी नगर टीआई सुश्री शोभना मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अंधमूक वायपास पर मोबाइल के माध्यम से सनराईजर्स हैदराबाद एवं बैंगलूरू के बीच चल रहे आईपीएल मैच में लोगों से कीपेड एवं एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा लिख रहा है। जिस पर तत्काल ही अंधमूक वायपास में दबिश दी गयी। जहॉ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी कुंगवा अंधमूक वायपास का बताया। तलाशी लेने पर जेब से 1 वीवो कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल एवं 1 इंटेक्स कम्पनी का कीपेड मोबाइल मिला। एंड्रायड मोबाइल के व्हाट्स एप में सट्टा का काम एवं आईपीएल मैच का विवरण मिला एवं कीपेड मोबाइल में लोगों से सट्टा लगाने की रिकार्डिंग मिली। सटोरिए शुभम बर्मन से 2 मोबाइल फोन एवं सट्टा की रकम 8 हजार 300 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सघन पूछताछ जारी है ।