img-fluid

आईपीएल : अपने बल्ले को लेकर चिंतित हैं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा

September 26, 2020

दुबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आजकल अपने बल्ले को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। रोहित का कहना है कि उनका बल्ला अगर टूट गया तो कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण समय में उन्हें नया बल्ला मंगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मीडिया से बातचीत में रोहित ने कहा, ” मैं आईपीएल के लिए 9 बैट लेकर आया हूं। आमतौर पर मेरा बैट चार से पांच महीना चलता है। लेकिन टी-20 में यह डेढ़ से 2 महीने में ही खराब हो जाता है। इसकी वजह यह है कि इस फॉर्मेट में ज्यादा शॉट खेलने होते हैं।”

उन्होंने कहा,”आईपीएल अभी लंबा चलेगा। अभी कोरोना का दौर है। अगर बैट टूट गया तो नया मंगवाने में परेशानी हो सकती है। कुरियर देर से पहुंचेगा। यही वजह है कि मैं 9 बैट लेकर आया हूं।”

बता दें कि रोहित के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 13 में अभी तक दो मैच खेले हैं। जिसमें टीम को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था,लेकिन दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टीम ने वापसी करते हुए 49 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में रोहित ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 80 रन बनाए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रिलायंस रिटेल को सिल्‍वर लेक से मिला 7,500 करोड़ रुपये का भुगतान

Sat Sep 26 , 2020
सिल्‍वर लेक ने 9 सितम्‍बर को खरीदी थी 1.75 फीसदी हिस्सेदारी -रिलायंस रिटेल में दो कंपनियों का 13 हजार करोड़ रुपये है निवेश नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल को सिल्वर लेक का 7,500 करोड़ रुपये का भुगतान मिल गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved