नई दिल्ली: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास (IPL History) के सबसे महंगे खिलाड़ी (Expensive Players) बन गए हैं. आईपीएल ऑक्शन (Auctio) 2025 के पहले ही दिन ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगी. पंत पर यह बोली लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने लगाई. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क (24.74 करोड़ रुपए) के नाम था.
दिलचस्प बात यह है कि ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर ने सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन अय्यर का यह रिकॉर्ड तकरीबन 15 मिनट ही रहा. जैसे ही ऋषभ पंत की बारी आई, अय्यर पीछे रह गए. पंत पर लखनऊ की ऐतिहासिक बोली से पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved