दुबई। रविवार को आईपीएल के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ जीत मिल गई। निर्धारत 20-20 ओवर में मैच टाई रहा। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। जहां दिल्ली की टीम ने बाज़ी मार ली, लेकिन दिल्ली की जीत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज और फैंस आरोप लगा रहे हैं कि अंपायर की एक गलती के चलते पंजाब की टीम ये मैच हार गई। दरअसल अंपायर ने पंजाब के एक रन को शॉर्ट रन करार दिया, लेकिन स्लो मोशन रिप्ले में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ये रन शॉर्ट नहीं था।
अंपायर से कहां और कैसे हुई चूक?
पंजाब के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य था। आखिरी 10 गेंदों पर पंजाब को जीत के लिए 21 रन बनाने थे, जिस अंदाज में मयंक अग्रवाल बैटिंग कर रहे थे पंजाब की जीत तय लग रही थी। 19 वें ओवर में गेंदबाजी के लिए कैगिसो रबाडा आए। अग्रवाल ने उनकी दूसरी गेंद पर झन्नाटेदार चौका जड़ दिया। रबाडा की अगली गेंद यॉर्कर थी, जिसे मिड-ऑन की तरफ खेल कर अग्रावाल ने दो रन रन पूरे किए। दूसरे छोर से क्रिस जॉर्डन बैटिंग कर रहे थे, लेकिन अंपायर ने नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन करार दिया। उन्होंने दूसरे अंपायर से बातचीत कर कहा कि जॉर्डन ने अपना पहला रन पूरा करते समय बल्ले को क्रीज के अंदर नहीं रखा, ऐसे में यहां पंजाब को सिर्फ 1 रन दिया गया। टिवी के स्लो मोशन रिप्ले में साफ-साफ देखा जा सकता है कि जॉर्डन का ये शॉर्ट रन नहीं था। उन्होंने बल्ले को सही तरीके से रखा था। लिहाजा एक रन की कमी से मैच टाई हो गया।
One short that wasn’t. Technology must take over in these cases…..but that’s possible if only the third umpire spotted it in time. What if #KXIP don’t make it to the final four by 2 points?? Tight #IPL2020 is likely to be… https://t.co/juCLU375jg
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 20, 2020
सहवाग का गुस्साअंपायर की इस गलती पर वीरेंद्र सहवाग भड़क गए। सहवाग पंजाब के भी कोच रह चुके हैं। उन्होंने अंपायर के फैसले पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं मैन ऑफ द मैच के फैसले से खुश नहीं हूं, मैन ऑफ द मैच के असली हकदार अंपायर हैं। वो शॉर्ट रन नहीं था। इसी अंतर से पंजाब की टीम हार गई।’
I don’t agree with the man of the match choice . The umpire who gave this short run should have been man of the match.
Short Run nahin tha. And that was the difference. #DCvKXIP pic.twitter.com/7u7KKJXCLb— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 20, 2020
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 157 रन बनाए, जवाब में पंजाब की टीम भी 157 रन ही बना सकी। मैच सुपर ओवर में गया, जहां कागिसो रबाडा ने महज 3 गेंदों में पंजाब की पारी समाप्त कर दी। पंजाब ने सुपर ओवर में जीत के लिए दिल्ली को सिर्फ 3 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 2 गेंदों में ही हासिल कर लिया।
IPL 2020: अंपायर के फैसले को लेकर मचा हंगामा, पंजाब टीम ने रेफरी से की शिकायत
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved