• img-fluid

    IPL: एक मैच चार कप्तान, जानिए किसने मारी बाजी, कौन रहा फिसड्डी

  • November 07, 2020


    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो का मैच था और इसमें हैदराबाद की टीम ने बाजी। उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बैंगलोर को 131 रन पर रोका और उसके बाद दो गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस दौरान इस मुकाबले में एक बेहतरीन नजारा भी देखने को मिला।

    दरअसल, इस मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि चार देशों की क्रिकेट टीमों के कप्तान मौजूद थे। एक तरफ बैंगलोर की टीम थी जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच मौजूद थे।

    वहीं दूसरी तरफ थी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर भी शामिल थे। यानी एक ही मुकाबले में चार देशों- भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के कप्तान मौजूद थे। इनके अलावा एबी डिविलियर्स और मोइन अली जैसे कुछ खिलाड़ी भी बैंगलोर की टीम में मौजूद थे जो अपने देश की टीमों की अगुवाई कर चुके हैं।

    यहां अगर बात करें कि इन कप्तानों ने इस मैच में कैसा प्रदर्शन किया तो सबसे दिलचस्प पहलू ये रहा कि हैदराबाद की टीम को जीत दिलाने वाले दो देशों के कप्तान ही रहे। केन विलियमसन और जेसन होल्डर जिन्होंने हैदराबाद को 6 विकेट से जीत दिलाकर दूसरे क्वालीफायर में एंट्री दिलाई। कैसा रहा इन चारों कप्तानों का इस मैच में प्रदर्शन, आइए जानते हैं।

    केन विलियमसन – सनराइजर्स हैदराबाद – (न्यूजीलैंड) – नाबाद 50 रन
    जेसन होल्डर – सनराइजर्स हैदराबाद – (वेस्टइंडीज) – नाबाद 24 रन और 3 विकेट
    आरोन फिंच – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – (ऑस्ट्रेलिया) – 32 रन
    विराट कोहली – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – (भारत) – 6 रन

     

    Share:

    सोसायटियों में 70, निजी विक्रेताओं को मिलेगा 30 प्रतिशत खाद

    Sat Nov 7 , 2020
    अभी तक 55 प्रतिशत सरकारी व 45 निजी को जाता था भोपाल। शासन स्तर पर मिलने वाले खाद की लिमिट अब सरकारी गोडाउन, सोसाटियों के लिए बढ़ाई गई है। अब 70 फीसदी खाद सोसाटियों को भेजा जाएगा और बचा हुआ 30 प्रतिशत ही निजी हाथों में जाएगा। पहले यह लिमिट 55 सरकारी के लिए और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved