• img-fluid

    IPL: 7 मैच, 7 टीमें और 3 स्थान, किसकी हार से किसका फायदा, जानें पूरा समीकरण

  • May 17, 2023

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का लीग चरण खत्म होने वाला है. लीग चरण के सिर्फ 7 मैच बचे हैं. गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ का टिकट कटवा चुकी है. ऐसे में तीन स्थानों के लिए सात टीमों में कड़ी टक्कर है. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन सी टीम की हार-जीत से किसे फायदा या नुकसान होने वाला है. अंतिम 3 स्पॉट के लिए समीकरण क्या कहता है?

    लखनऊ सुपर जायंट्स की मुंबई इंडियंस पर जीत ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की दौड़ में और पेंच फंसा दिया है. अब 7 टीमें शेष 3 स्थानों के लिए एक-दूसरे के सामने टक्कर में हैं. गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने प्लेऑफ में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. शेष तीन स्थानों के लिए 7 अन्य टीमें अभी भी मैदान में हैं. अगर मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया होता, तो वे अगले दौर के लिए क्वॉलिफाई कर लेते. लेकिन क्रुणाल पंड्या की टीम की जीत ने प्लेऑफ की रेस में रोमांच ला दिया है.

    लखनऊ सुपर जायंट्स: टीम के 13 मैचों में 15 अंक हैं और नेट रन रेट +0.304 है. लखनऊ को अब सिर्फ एक मैच खेलना है कोलकाता नाइट राइर्स के साथ. लखनऊ ने मंगलवार, 16 मई को मुंबई इंडियंस को हराकर खुद को टॉप 2 में शामिल करने की उम्मीद को जिंदा रखा है. अगर लखनऊ अपने अंतिम मैच में कोलकाता को हरा देती हैं और चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली से हार जाती है तो लखनऊ और चेन्नई दोनों के 17-17 अंक होंगे. ऐसे में नतीजा नेट रन रेट के हिसाब से निकलेगा. लेकिन अगर लखनऊ मैच हार जाती है तो 5 टीमों (गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स) के साथ टक्कर की पोजिशन में आ जाएंगे. ये पांचों टीमें 16 या इससे ज्यादा अंकों के साथ लीग चरण खत्म कर सकती हैं. लखनऊ के 15 अंक है. ऐसे में वह उम्मीद करेंगे कि कुछ टीमें 16 अंक के साथ अपने चरण की समाप्ति ना करें.

    मुंबई इंडियंस: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब मुंबई इंडियंस का फैसला दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर हो गया है. भले ही मुंबई रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना मैच जीत भी ले, तब भी उनकी किस्मत दूसरी टीमों पर जाकर टिक गई है. क्योंकि तीन टीमें अपने लीग चरण का अंत 16 या उससे अधिक अंकों के साथ कर सकती हैं. मुंबई के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के 16-16 अंक हो सकते हैं. मुंबई के भी अधिकतम 16 अंक हो सकते हैं, अगर हैदराबाद के खिलाफ जीत जाती है तो. ऐसे में नेट रन रेट देखा जाएगा और इसमें बैंगलोर बाजी मार सकती है. आरसीबी का नेट रन रेट 0.166 है, जबकि मुंबई का -0.128. मुंबई के अभी 13 मैचों में 14 अंक हैं. अगर बैंगलोर, लखनऊ, चेन्नई और पंजाब में से कोई एक भी हार जाती है तो मुंबई कि संभावना बढ़ जाएगी. अगर मुंबई अपना आखिरी गेम हार जाती है तो यह और भी जटिल हो सकता है, क्योंकि पांच टीमें संभावित रूप से 14 अंकों पर समाप्त हो होंगी, जिनके बीच एक स्लॉट को लेकर टक्कर होगी.


    पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स के खराब नेट रन रेट को देखते हुए यह संभावना बहुत ही कम है कि वह 12 अंकों के साथ टॉप 4 में अपनी जगह बना ले. टॉप 4 तक आने के लिए पंजाब किंग्स को अपने अंतिम दोमों मैच जीतने होंगे और अपने अंक 16 करने की जरूरत है. फिर शायद उम्मीद है कि अन्य टीमों के नतीजे टॉप 4 में उनकी जगह बनाने में मदद करें. पंजाब को अपने नेट रन रेट (-0.268) को सुधारने के लिए सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की जरूरत है. यह पंजाब किंग्स का होम गेम है, लेकिन यह मोहाली में नहीं बल्कि धर्मशाला में खेला जाना है.

    चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैच खेले हैं और 0.381 की नेट रन रेट के साथ उनके 15 अंक हैं. चेन्नई को अब सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है. मुंबई इंडियंस की हार ने चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप 2 में रहने के चांस को बढ़ा दिया है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों अपने अंतिम मैच जीत लेती हैं तो नेट रन रेट से टॉप 2 का फैसला होगा. सीएसके थोड़े ही अंतर से आगे है. अगर वह अपना अंतिम मैच 10 रन से जीत लेते हैं तो लखनऊ को नेट रन रेट के मामले में उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 29 रनों से जीत हासिल करनी होगी. अगर सीएसके दिल्ली से हार जाती है तो वे संभावित रूप से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि पांच टीमें 15 से अधिक अंकों के साथ रह सकती हैं. लेकिन अगर नतीजा चेन्नई के पक्ष में जाता है तो वह टॉप 2 में आ सकते हैं.

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरसीबी के पास 16 तक पहुंचने के लिए टक्कर देने वाली अन्य टीमों की तुलना में एक बेहतर नेट रन रेट का फायदा है, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए दो मैच या कम से कम एक मैच को जीतने की जरूरत है. दो जीत से उन्हें अपने शानदार नेट रन रेट के कारण क्वॉलिफाई करने का एक शानदार मौका मिलेगा. आरसीबी को लीग चरण का आखिरी गेम खेलने का फायदा है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्हें मैच घर में खेलना है. हालांकि, गुजरात के खिलाफ उनके अंतिम मैच के कोई मायने नहीं रह जाएंगे अगर वह इससे पहले गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं जीतते हैं तो. बैंगलोर के अभी 12 मैचों में 12 अंक हैं और उनका नेट रन रेट 0.166 है.

    राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स ज्यादा से ज्यादा 14 अंकों के साथ अपना लीग चरण समाप्त कर सकती है. इसका मतलब है कि उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. आरसीबी से मिली बड़ी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के अभी 12 अंक हैं और नेट रन रेट 0.140 है. उनसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जिसका नेट रन रेट 0.166 है. शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स का जीत हासिल करना जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर ही अंतिम फैसला हो पाएगा.

    कोलकाता नाइट राइडर्स : कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने का सबसे अच्छा दांव यह है कि उसे अपना अंतिम मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने बचे हुए मैच हारने होंगे. ऐसे में 14 अंक के साथ कोलकाता, पंजाब और मुंबई के बीच टाई हो जाएगा. इन तीनों ही टीमों का रन रेट नेगेटिव में है, लेकिन पंजाब और मुंबई के मुकाबले कोलकाता के पास आगे बढ़ने का ज्यादा मौका है. अगर कोलकाता 180 रन बनाती है और 20 रन से जीत जाती है तो उनके नेट रन रेट में सुधार होगा वह मुंबई इंडियंस के नेट रन रेट के करीब पहुंच जाएंगे. कोलकाता के अभी 13 मैचों में 12 अंक है और नेट रन रेट -0.256 है. कोलकातो को अंतिम मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है.

    Share:

    दिल्ली-सिडनी एअर इंडिया की फ्लाइट ने बीच हवा में खाए झटके, कई यात्री हुए घायल

    Wed May 17 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली-सिडनी एअर इंडिया की फ्लाइट में सवार कई यात्री मंगलवार को उड़ान के दौरान आसमान में ही गंभीर अशांति का सामना करने के बाद घायल हो गए. घायल यात्रियों को सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद चिकित्सा सहायता मिली. हालांकि, किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी.
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved